सुप्रीम कोर्ट में उपासना स्थल कानून (प्लेसेसऑफ वर्शिप एक्ट- 1991) की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की आज 3.30 बजे सुनवाई होगी.CJI संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ इसकी सुनवाई करेगी. बेंगलुरु में पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में चार साल के बेटे के लिए भी भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है. महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने रैंडम तरीके से ईवीएम का 1440 वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जो 100 फीसदी सही निकला. गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए कितनी याचिकाएं हैं और क्या मांग की गई
सुप्रीम कोर्ट आज उपासना स्थल अधिनियम, 1991 यानि यानी प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के कुछ प्रावधानों की वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. इस सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ का गठन किया है जिसमें चीप जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन शामिल हैं. यह पीठ दोपहर 3:30 बजे इस मामले पर सुनवाई कर सकती है.इस मामले में पूजा स्थलों के अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ-साथ ऐसी याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी जो इस अधिनियम का समर्थन करती हैं और इसके लिए उचित निर्देश देने की मांग करती हैं.
बेंगलुरु में पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें एक पेज पर अपने चार साल के बेटे के लिए भी भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है. उसमें उन्होंने कहा कि बेटा तुम्हारे लिए मैं खुद को एक हजार बार कुर्बान कर सकता हूं.
महाराष्ट्र में विपक्ष के 'मिशन EVM' की निकली हवा, 1440 वीवीपैट में पर्चियों के मिलान से सटीक निकले चुनाव नतीजे
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजों को लेकर विपक्ष ईवीएम और चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठा रहा है. हालांकि आयोग इस तरह के आरोपों को खारिज कर चुका है और अब चुनाव आयोग ने इस विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद साबित भी कर दिया है. आयोग ने रैंडम तरीके से ईवीएम का वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जो 100 फीसदी सही निकला, यानि कहीं भी कोई भी अंतर देखने को नहीं मिला. महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा है कि पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान कुल 1,440 वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) का सत्यापन किया गया और उनके परिणाम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गिनती से पूरी तरह मेल खाते हैं.
दिल्ली: पार्क में दोस्तों के साथ आग ताप रहा था बॉडी बिल्डर, बदमाशों ने दनादन दागी 5 गोलियां
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी सेक्टर 13 में युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दोस्त पार्क में एक साथ आग के सामने बैठे थे. इतने में एक बदमाश आया और उसमें से एक युवक को गोली मार दी. वारदात को बुधवार रात करीब 12:30 बजे अंजाम दिया गया. गोली लगने के बाद, गंभीर रूप से घायल युवक को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक को 5 गोलियां लगी हैं.
गाबा में भारत का मजबूत हथियार बनेंगे ये 5 खिलाड़ी... पहले भी कंगारुओं को कर चुके ढेर
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच भारतीय टीम ने जीता. जबकि दूसरे में कंगारू टीम को सफलता मिली. इस तरह यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.अब सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव है. यह टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा. इस टेस्ट मैच में टॉस सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.