scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जनवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar) 12 जनवरी 2022 की खबरें और अन्य समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर 5 विधानसभा चुनावी राज्यों में राजनीतिक हलचलें भी तेज हैं. जानिए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम है. एक तरफ देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर 5 विधानसभा चुनावी राज्यों में राजनीतिक हलचलें भी तेज हैं. पंजाब के फिरोजपुर से 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. इस पर केंद्र और पंजाब सरकार के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. जानिए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

कोरोना में फिर बड़ा उछाल, रिकवरी से तीन गुना ज्यादा नए केस, 442 मौतें

कोरोना वायरस के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 15.9% अधिक है. देश में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है. नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं. 

Covid-19: अन्य राज्यों की तुलना में चुनावी राज्यों में बहुत कम हुए टेस्ट, देखें आंकड़े

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखें घोषित करते हुए, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कोरोना को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, उसके बाद दिल्ली, कर्नाटक में हैं. मुझे नहीं लगता कि इन क्षेत्रों में कोई चुनाव है. लेकिन मामले अभी भी बढ़ रहे हैं, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि कोरोना सिर्फ चुनाव की वजह से है.' 

Advertisement

जितिन प्रसाद से स्वामी प्रसाद तक, यूपी चुनाव से पहले हुए सबसे बड़े 15 दलबदल!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ऐलान के साथ ही राजनीतिक मंसूबे पूरे करने की चाह में सियासी पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सूबे के कई दिग्गज चेहरों ने चुनावी वैतरणी पार करने के लिए समीकरणों के मद्देनजर नए सियासी ठिकाने तलाश में दलबदल का दांव खेलना शुरू कर दिया है. ऐसे चेहरों में कोई एक शख्स या एक सियासी पार्टी नहीं है बल्कि हर पार्टी एक दूसरे के नेता को अपने खेमे में लाकर बड़ा सियासी संदेश देने में जुटी है. ऐसे में जितिन प्रसाद से स्वामी प्रसाद मौर्य तक 2022 यूपी चुनाव में हुए 15 सबसे बड़े दलबदल करने वाले नेताओं का जिक्र करेंगे. 

UP: बीजेपी को एक और झटका, लापता विधायक विनय शाक्य बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाने का मन

स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है. बिधूना के विधायक विनय शाक्य जिनके लापता होने की बात परिवार ने कही थी, उनका बयान सामने आया है. विनय शाक्य ने लापता या अपहरण की बात को गलत बताया और कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में जाएंगे. हालांकि, अबतक मौर्य का खुद सपा में जाना साफ नहीं है. 

Advertisement

PM Security Breach पर 'आजतक' का खुलासा, फिरोजपुर कांग्रेस विधायक बोले- डीजीपी पर हो FIR

पंजाब के फिरोजपुर से 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. इस पर केंद्र और पंजाब सरकार के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. बीजेपी जहां पंजाब पुलिस को दोषी ठहरा रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे केंद्रीय एजेंसियों की विफलता मान रही है. इसी बीच राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने चौंकाने वाला दिया है. पिंकी ने कहा है कि इस मामले में डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement