आज की खास खबर की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी आज विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित करेंगे.
अतीक अहमद की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी हैं शाइस्ता परवीन
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित हुआ है. प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. बता दें कि शाइस्ता परवीन के बेटे असद पर पहले से ही ढाई लाख का इनाम घोषित है. इसके बाद अब पुलिस ने शाइस्ता पर भी इनाम घोषित किया है.
दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, इस राज्य को मिलेगी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी आज विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पहुंचेंगे. यहीं, श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर पीएम मोदी देश के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे.
नौकरी बदलते ही मर्ज करा लें PF अकाउंट, वरना होगी परेशानी, ये रहा प्रोसेस
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग अपने करियर ग्रोथ के लिए नौकरी बदलते रहते हैं. पिछले कुछ साल में इसमें तेजी भी दर्ज की गई है. अगर आप नौकरी बदल चुके हैं या फिर बदलने वाले हैं, तो नई कंपनी में ज्वॉइनिंग के बाद एक काम बेहद ध्यान से पूरा कर लीजिएगा. ये काम है EPF खाते का मर्ज करने का.
कानपुर: घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी समेत पांच लोगों की जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना हुई है. घर में आग लग जाने की वजह से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. घटना रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव की है जहां एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे पांच लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.
'भारत अदभुत देश, इससे प्यार करती हूं...', होली पर बदसलूकी का शिकार हुई जापानी महिला ने किया ट्वीट
होली के दिन दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जापानी महिला से हुई बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. विदेशी महिला से हुई बदसलूकी के इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़ित जापानी महिला ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन लोगों से माफी मांगी जो वीडियो से आहत हुए हैं. महिला ने कहा कि रंगों के त्योहार होली के दिन जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद भी वह भारत से प्यार करती हैं.