scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: देशभर में आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायली सेना ने गाजा के अस्पताल से बच्चों को निकालने की पेशकश की है. विश्व कप में भारत आज अपने अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड से भिडेगा.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच गाजा में एक अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई है.इजरायली सेना ने अब बच्चों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकालने की पेशकश की है. आज देशभर में दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. हरियाणा के सोनीपत में हाईराइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग से लोगों दहशत फैल गई. विश्व कप में भारत और नीदरलैंड के बीच अंतिम लीग मैच खेला जाएगा. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें

Advertisement

गाजा के अस्पताल में त्रासदी! ईंधन की कमी से इन्क्यूबेटर में 2 नवजात की मौत, अब हॉस्पिटल से बच्चों को बाहर निकालेगा इजरायल

इजरायली सेना का दावा है कि उसने उत्तरी गाजा में हमास के कंट्रोल को खत्म कर दिया है. इजरायल ने अल-शिफा के उस अस्पताल से बच्चों को निकालने में मदद की पेशकश की है जहां ईंधन की कमी से इन्क्यूबेटर में 2 नवजात की मौत हो गई थी.  शनिवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में पांच और इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है.

Diwali 2023 Shubh Muhurt: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए बस इतने घंटे का मुहूर्त, नोट कर लें टाइमिंग

Diwali 2023 shubh muhurt: दिवाली की रात आस्था के दीप जलते ही अपने भक्तों को दर्शन देने धरती पर स्वयं मां लक्ष्मी पधारती हैं. उनके संग शुभता के देव श्री गणेश भी होते हैं. इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है. प्रदोष काल 12 नवंबर को शाम 05.28 बजे से रात 08:07 बजे तक रहेगा, जिसमें वृषभ काल (स्थिर लग्न) 05.39 बजे से 07.33 बजे तक रहेगा.इस अवधि में पूजा करना उत्तम होगा. यानी लक्ष्मी पूजन के लिए आपको 1 घंटा 54 मिनट का समय मिलेगा. लक्ष्मी पूजा का दूसरा शुभ मुहूर्त निशीथ काल में मिलेगा.  

Advertisement

सोनीपत की हाईराइज बिल्डिंग में आग का तांडव, साड़ी-बेडशीट बांधकर 7वीं मंजिल से नीचे उतरे लोग 

हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित एक हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंग में शनिवार देर रात आग लग गई. नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ एपेक्स ग्रीन नाम की सोसायटी के सी ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग का तांडव देखने को मिला.  आग के कारण बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैटों में कई लोग फंस गए थे, जो बेडशीट के सहारे नीचे उतरे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

ब्रह्माकुमारी सिस्टर्स सुसाइड केस: तीन गिरफ्तार... चौथे की तलाश जारी, पूछताछ कर रही पुलिस

आगरा में ब्रह्माकुमारी संस्था की दो सगी बहनों की खुदकुशी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी की तलाश में जगनेर थाने की पुलिस लगी हुई है. आगरा पुलिस की एक टीम को माउंट आबू भी भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी नीरज की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चारों ही दूसरे शहरों के हैं. इस मामले में जांच चल रही है.  

विराट कोहली करेंगे दिवाली धमाका... आज तोड़ देंगे सचिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड! नीदरलैंड्स की खैर नहीं
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (12 नवंबर) आखिरी ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारत और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला बेंगलुरु में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसी दिन दिवाली भी है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स को डबल रोमांच देखने को मिल सकता है. दिवाली पर विराट कोहली अपने बल्ले से धमाका करने को तैयार हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement