आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. हिमाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में 100 फीसदी मतदान हुआ. 'मिस्टर नटवरलाल' के डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन हो गया. पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ के टीम इंडिया पर ट्वीट को लेकर इरफान पठान ने जवाब दिया है. गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी श्रीहरन को आज जेल से रिहा कर दिया गया.
हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. यहां लाहौल-स्पीति जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में सभी 52 वोटर्स ने मतदान किया है. यानी यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके साथ ही यहां इतिहास भी बन गया है. चुनाव आयोग ने 15,256 फीट की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ स्थापित किया था. इस बूथ पर टाशीगंग, काजा गांव के लोगों ने मतदान किया है.
'मिस्टर नटवरलाल' के डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग
अमिताभ बच्चन की फिल्म मिस्टर नटवरलाल का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर राकेश कुमार का निधन हो गया है. राकेश, एक डायरेक्टर के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी थे. उनका निधन 10 नवंबर को मुंबई में हुआ. राकेश कुमार 81 साल के थे और कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे. निधन के बाद अब वो अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को पीछे छोड़ गए हैं.
गुजरात AAP प्रमुख पर हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज, PM Modi की मां के लिए कहे थे अपशब्द
गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. उन पर पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने का आरोप है. गोपाल इटालिया ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के गुजरात दौरे को नौटंकी भी बताया था. बीजेपी ने हाल ही में गोपाल इटालिया का एक वीडियो शेयर किया था. जिसको लेकर केस दर्ज कराया गया है.
राजीव गांधी हत्याकांड: नलिनी श्रीहरन रिहा, 30 साल बाद आईं जेल से बाहर
राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी श्रीहरन को आज शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल छह दोषियों की रिहाई पर मुहर लगाई थी, जिसका अब शनिवार को पालन हुआ है. हत्याकांड में सजा काट रही दोषी नलिनी श्रीहरन की वेल्लोर जेल से बाहर आने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तीस साल बाद जेल से उनकी रिहाई हुई. नलिनी के साथ-साथ इस केस में उनके पति मुरुगन समेत संथन, रॉबर्ट पायस और आरपी रविचंद्रन सजा काट रहे थे. उनको भी छोड़ा जाएगा.
भारत का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इरफान पठान ने दिया जवाब
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को जब इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी, तब कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी भारतीय टीम पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. शहबाज़ शरीफ के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने जवाब दिया है और उनकी बोलती बंद कर दी है.