scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 सितंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है. इसका फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है. वहीं, जेल से बाहर आते ही बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद अंतरिम के इस बयान ने हलचल मचा दी है. वो टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद थे.

Advertisement
X
Clashes in Mandya Karnataka
Clashes in Mandya Karnataka

आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है. इसका फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है. वहीं, जेल से बाहर आते ही बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद अंतरिम के इस बयान ने हलचल मचा दी है. वो टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद थे. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. एक परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? अभी-अभी सरकार ने बदला ये नियम

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने वाली स्कीम है. ये सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना में अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बन जाता है और इसके बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. सरकार हर साल आपको इतना कवर देती और पूरा खर्च उठाती है. बुधवार को इस सरकारी स्कीम में एक बड़ा बदलाव (Rule Change) किया गया है और कैबिनेट की बैठक में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' में शामिल करने का फैसला लिया गया.

2. कश्मीर में टेरर फंडिंग, आतंक और अलगाववाद... कौन हैं इंजीनियर राशिद, जिनकी रिहाई ने हलचल मचा दी है!

Advertisement

इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है. वो जम्मू-कश्मीर अवामी इत्तेहाद पार्टी के संस्थापक हैं. जम्मू-कश्मीर के लंगेट निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. यहां से उन्होंने साल 2008 और 2014 में जीत हासिल की थी. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इसके बाद बीते लोकसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में बारामूला सीट से उन्होंने चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.

3. गणेश विसर्जन में बहस, मारपीट, पत्थरबाजी और आगजनी... ऐसे सांप्रदायिक हिंसा की आग में सुलगा मांड्या

कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई है. हालात इतने खराब हो गए कि उपद्रवियों ने पथराव के बाद कई दुकानों और कपड़ों के साथ-साथ बाइक के शोरूम को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़ी बाइकों को भी फूंक दिया. हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

4. बहराइच में लगातार जारी है 'लंगड़ा सरदार' भेड़िये का आतंक, देर रात महिला पर किया हमला

यूपी के बहराइच जिले में खुले में घूम रहे एकमात्र आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 10 सितंबर को वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया था. उसके बाद बचा हुआ एकमात्र आदमखोर 'लंगड़ा सरदार' ज्यादा आक्रामक हो गया है. उस भेड़िये ने दो दिनों में तीन लोगों पर हमला किया है, इनमें दो बच्चियां और एक महिला शामिल है.

Advertisement

5. जब 'साजिश' की आग में जला भारत का सेमीकंडक्टर ड्रीम, इंदिरा के सपने पर किसने किया था आघात?

अरबों डॉलर की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत ने देरी से ही सही लेकिन सधे कदमों के साथ प्रवेश किया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनौतियां आने पर दुनिया भारत पर दांव लगा सकती है. लेकिन इस इंडस्ट्री की क्षमताओं को इंदिरा गांधी ने 40-41 साल पहले समझ लिया था जब उन्होंने 1976 में भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने का फैसला किया था. लेकिन आग की एक घटना ने इस संभावना के फलने-फूलने से पहले ही उसका विनाश कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement