scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी मामले में हिंदुओं के पक्ष में एक बड़ा फैसला आया है.

Advertisement
X
ज्ञानवापी केस
ज्ञानवापी केस

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी मामले में हिंदुओं के पक्ष में एक बड़ा फैसला आया है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. Team India Squad: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें स्क्वॉड

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है. टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

2. Gyanvapi case: ज्ञानवापी केस पर हिंदू पक्ष के हक में फैसला, कोर्ट ने कहा- श्रृंगार गौरी केस सुनने लायक

Gyanvapi Case Updates: वाराणसी के श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है. अब 22 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है. इस बीच मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट भी जा सकता है. अब ज्ञानवापी मामले पर आगे सुनवाई होगी. श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अर्जी पर भी सुनवाई जारी रहेगी.

Advertisement

3. सोनाली फोगाट मामले में होगी CBI जांच, गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडी!

सोनाली फोगाट मामले में गृह मंत्रालय की तरफ से सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी गई है. लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी, अब खबर है कि गृह मंत्रालय ने सीबीआई को जांच के निर्देश दे दिए हैं. सोनाली फोगाट का परिवार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच चाहता था, दो बार सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की गई थी.

4. पाकिस्तान हो जाए सतर्क, जयशंकर के सऊदी अरब पहुंचने पर बोले पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली बार आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) से जेद्दाह में मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को लेकर चर्चा की है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के सऊदी अरब दौरे को लेकर पाकिस्तान को चिंता सता रही है. भारत के खाड़ी देशों से मजबूत हो रहे संबंधों को लेकर अब पाकिस्तान परेशान है. 

5. महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को झटका, खुदरा महंगाई बढ़कर 7 फीसदी पर पहुंची

देश में महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर एक बार फिर आम आदमी को झटका लगा है. खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में जहां जुलाई के महीने में मामूली राहत मिली थी, तो अगस्त में एक बार फिर इसमें इजाफा हुआ है. जुलाई की तुलना में खुदरा महंगाई दर बढ़कर फिर 7 फीसदी पर पहुंच गई है. सरकार ने सोमवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए. इससे पहले जुलाई महीने में खुदरा महंगाई में कमी दर्ज की गई थी और यह 6.71 फीसदी पर आ गई थी. इससे पहले जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी, मई में 7.04 फीसदी और अप्रैल में 7.79 फीसदी रही थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement