scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना.' ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है. इजराइल का अपने पुराने दुश्मन ईरान के साथ टकराव तब हो रहा है जब वह गाजा में हमास के साथ जंग लड़ रहा है.

Advertisement
X
सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. (File Photo)
सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. (File Photo)

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना.' ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है. इजराइल का अपने पुराने दुश्मन ईरान के साथ टकराव तब हो रहा है जब वह गाजा में हमास के साथ जंग लड़ रहा है. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'BJP आ गई तो पहले इलाज मेरा और तुम्हारा होगा', इमरान मसूद के बयान पर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा 

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है. कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा था कि ये चुनाव इमरान को जिताने हराने का नहीं, ये चुनाव अपने आप को बचाने का है. अगर बीजेपी वापस आ गई तो सबसे पहले इलाज मेरा और तुम्हारा होगा.

2. इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर दर्जनों मिसाइल इंटरसेप्ट , खुल सकता है जंग का एक और मोर्चा, ईरान को लेकर आई बाइडेन की वार्निंग!

ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है. इजराइल का अपने पुराने दुश्मन ईरान के साथ टकराव तब हो रहा है जब वह गाजा में हमास के साथ जंग लड़ रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान अभी भी इज़राइल पर डायरेक्ट अटैक के राजनीतिक जोखिमों का आकलन कर रहा है.

Advertisement

3. IPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत से RCB को नुकसान, प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंची, जानें बाकी टीमों का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) के 17वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. 13 अप्रैल (शुक्रवार) तक आईपीएल 2024 में कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. देखा जाए तो आईपीएल 2024 की अंकतालिका में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आखिरी पायदान पर है. देखें ताजा पॉइंट्स टेबल...

4. भारत में इकट्ठा की गई 34 करोड़ की 'ब्लड मनी', सऊदी अरब में डेथ पेनाल्टी पाए शख्स को है बचाना 

केरल के लोगों ने क्राउड फंडिंग के जरिए 34 करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं. ये पैसे सऊदी अरब में मौत की सजा पाए कोझिकोड के मूल निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए जुटाए गए हैं. अब्दुल रहीम साल 2006 में हाउस ड्राइवर वीजा पर रियाद गए थे. वह वहां ड्राइविंग के साथ-साथ एक दिव्यांग सऊदी लड़के की देखभाल करते थे. एक सड़क हादसे में लड़के की मौत हो गई. इसी मामले में अब्दुल को साल 2018 में मौत की सजा सुनाई गई.

5. इस सीट पर रोमांचक ट्राएंगुलर टक्कर, मुकाबले में हैं दो सिंगर, इंदिरा के हत्यारे का बेटा भी दंगल में! 

Advertisement

पंजाब की फरीदकोट सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस सीट से दो कलाकारों ने चुनावी ताल ठोकी है. एक ओर जहां बीजेपी ने हंस राज हंस को मैदान में उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को कैंडिडेट बनाया है. उधर, मौजूदा कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement