scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: आज विपक्षी INDIA ब्लॉक के नेता डिजिटल माध्यम से एक बार फिर आपस में जुडेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को चौथी बार शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

विपक्षी INDIA ब्लॉक की आज एक अहम बैठक होगी जिसमें संयोजक के नाम पर मुहर लग सकती है. ईडी ने चौथी बार शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है.  दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे ने डबल अटैक किया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. राजधानी दिल्ली में जबरदस्त ठिठुरन है और धुंध के कारण का असर ट्रेन तथा विमान सेवाओं पर भी पड़ा है.पढ़ें  आज की पांच अहम खबरें-

ED ने चौथी बार भेजा अरविंद केजरीवाल को समन, शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया
 दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केजरीवाल को शराब नीति मामले में भेजा गया यह चौथा समन है, इससे पहले वह 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को तीन समन जारी किए गए थे लेकिन वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे.

नीतीश के कन्वेनर बनने पर TMC को आपत्ति, आज बड़े मुद्दे सुलझाने वर्चुअली जु़ड़ेगे 'INDIA' ब्लॉक के नेता
 विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) के घटक दलों की आज एक अहम बैठक होने जा रही है. इसमें INDIA ब्लॉक के प्रमुख डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे और इस दौरान गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह पूर्व व्यस्तताओं में व्यस्त हैं.

Advertisement

Delhi Fog: कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, शीतलहर से भी नहीं राहत, जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. नई दिल्ली में कल यानी 12 जनवरी को सीजन की सबसे ठंडी रात रही. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों को अभी अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक गंभीर कोल्ड से कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें, तो अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा.

राम के नाम पर बढ़ा हिमाचल का तापमान, प्रतिभा ने की PM मोदी की तारीफ, बेटे ने भी कहा- भाग्यशाली हूं प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता
हिमाचल प्रदेश में राम के नाम पर सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर अभिषेक को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने एक स्टैंड लिया है. लेकिन राज्य का एक बड़ा राजनीतिक परिवार पार्टी लाइन से अलग हटकर चल रहा है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले के कुछ दिनों बाद, पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है.

Advertisement

Dhruv Jurel: कौन हैं ध्रुव जुरेल? ज‍िन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मिली अचानक एंट्री... कभी बल्ला खरीदने के लिए नहीं था पैसा 
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान 12 जनवरी को देर रात हुआ. टीम इंडिया में 4 स्प‍िनर्स, 3 विकेटकीपर हैं.कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं उनके डिप्टी यानी उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऐसे में वो टीम में एकदम नए चेहरे हैं.ध्रुव के अलावा टीम में केएस भरत और केएल राहुल भी विकेटकीपर हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement