scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया है.

Advertisement
X
दिल्ली में यमुना के जलस्तर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है
दिल्ली में यमुना के जलस्तर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंच चुके हैं, उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. बांग्लादेश ने भारत को तीसरे वूमेन्स टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

Delhi Flood: डूबे मकान, वीआईपी इलाके भी पानी-पानी... देखें यमुना की बाढ़ से बदहाल दिल्ली की 10 तस्वीरें

देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ की वजह है यमुना में बढ़ता जलस्तर. यमुना का जलस्तर 208 मीटर को पार कर चुका है. इससे पहले 1978 में पहली बार लोहे वाले ब्रिज के पास जलस्तर 207.49 मीटर रिकॉर्ड किया गया था.

'सीमा हैदर को PAK नहीं भेजा तो होगा 26/11 जैसा आतंकी हमला', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल

मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया है. कॉलर में उर्दू भाषा में कहा कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं आई तो भारत का नाश होगा. कॉलर ने धमकाते हुए आगे कहा कि 26/11 जैसा आतंकी हमले के लिए तैयार रहना और इसके पीछे उत्तर प्रदेश सरकार जवाबदार है. जानकारी के मुताबिक यह कॉल 12 जुलाई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया था जिसके बाद इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

पेरिस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, 10 Points में समझिए प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंच चुके हैं. उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे. प्रधानमंत्री की यह छठी फ्रांस यात्रा है. उनकी सबसे हालिया यात्रा हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. फ्रांस के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की पहली बातचीत और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष के साथ मुलाकात होगी. 

IND-W vs BAN-W 3rd T20: बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप का टूटा सपना, तीसरे टी20 में हारी टीम इंडिया

बांग्लादेश ने भारत को तीसरे वूमेन्स टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. गुरुवार (13 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान टीम को जीतने के लिए 103 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस हार के चलते भारतीय टीम बांग्लादेश का तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई. हालांकि टीम इंडिया 2-1 से टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही.

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम का इस्तीफा, अब इस विधायक को मिलेगा विभाग

Advertisement

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह मोहन मरकाम को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वह शुक्रवार सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को सीएम आवास में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है. अपने इस्तीफे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे रखना है, किसे नहीं रखना ये मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है. 

Advertisement
Advertisement