एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुणे पुलिस ने संतोष जाधव को गिरफ्तार किया है. वहीं, प्रयागराज में जावेद पंप का घर गिराए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि फातिमा का घर गिरा दिया लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया है.
1- एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का भाई हिरासत में, ड्रग्स लेने का लगा आरोप
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई को बेंगलुरु में पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. ये गिरफ्तारी पुलिस के छापे के बाद हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा कपूर के भाई समेत कुल छह लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजेटिव पाये गए हैं. ये लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे. वहीं पुलिस ने छापा मारा था.
2- Sidhu Moose Wala Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर जाधव, कई दिनों से थी तलाश
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटर संतोष जाधव को हिरासत में लिया है. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध जाधव के सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) कुलवंत कुमार सारंगल इस अहम गिरफ्तारी को लेकर सोमवार सुबह मीडिया को विस्तृत जानकारी दे सकते हैं.
3- 'फातिमा का घर गिरा दिया, नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं?', आफरीन के समर्थन में आए ओवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज में घर गिराए जाने की कार्रवाई पर सरकार को घेरा है. ओवैसी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होने को लेकर भी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. गुजरात के भुज में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
4- 'ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं', ED के सामने पेशी से पहले लगे पोस्टर, दिल्ली में कई रास्ते बंद
नेशनल हेराल्ड केस (national herald case) के मामले में राहुल गांधी (rahul gandhi) आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे. कांग्रेस इस मौके पर बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और प्रमुख नेता भी ईडी दफ्तर तक जाएंगे.
5- Ind Vs Sa 2nd T20: दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया
टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भी साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.