वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने होली पर डीजे की तेज आवाज पर भी सख्त नियंत्रण की बात कही. वहीं, बिहार में अररिया में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. यहां कुछ ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी. ये घटना देर रात की है जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी. अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया था.
1) लाउडस्पीकर की आवाज का होगा 'स्थायी समाधान', DJ की तेज धुन पर भी CM योगी की सख्त नजर
वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने होली पर डीजे की तेज आवाज पर भी सख्त नियंत्रण की बात कही.
2) 24 घंटे का ऑपरेशन, 33 BLA विद्रोही ढेर, 122 पैसेंजर छुड़ाए गए... पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की फाइनल डिटेल
पाकिस्तानी सेना का बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. सेना का दावा है कि 24 घंटे के इस ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया है. ट्रेन में कुल 440 यात्री सवार थे जिनमें से 21 को ट्रेन पर कब्जे के दौरान ही बीएलए लड़ाकों ने मार गिराया था. इनमें सेना के चार जवान भी थे.
3) बिहार में ASI की पीट-पीटकर हत्या, अररिया में क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक
बिहार में अररिया में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. यहां कुछ ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी. ये घटना देर रात की है जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी. अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया था.
सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी. इसके बाद अमेरिका ने 30 दिनों के सीजफायर का यह प्लान रूस को भेजा था. इस पर पुतिन के ढीले रवैये को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें दो टूक वॉर्निंग दे दी है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 यानी कल लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण पर होली का संयोग भी बनने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. साथ ही, यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगना खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है. सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है, तब चंद्रग्रहण लगता है.