मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में सीओ समेत 7 शहीद हो गए हैं. दिल्ली में प्रदूषण से हालात बिगड़े तो सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां का निधन हो गया है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को ध्यानचंद खेल रत्न से नवाजा गया है.
1- मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, CO समेत 7 की गई जान
मणिपुर में शनिवार को बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. सुबह करीब दस बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया. उनकी तरफ से 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी को निशाना बनाया गया और उनके काफिले पर ये जानलेवा हमला हुआ.
2- दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात, एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली में प्रदूषण से हालात बिगड़ गए हैं. बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में अवकाश घोषित करने का दिल्ली सरकार का फैसला सोमवार यानी 15 नवंबर से प्रभावी होगा.
3- मायावती की मां का निधन, अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंच रहीं बसपा सुप्रीमो
बसपा सुप्रीमो मायवती की मां रामरती का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया गया है कि मायावती खुद दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे वहां पर अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने इस दुखद खबर की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि मायावती की मां को हार्ट अटैक आया था और उसी वजह से उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
4- National Sports Awards: नीरज-मिताली को खेल रत्न, शिखर धवन को मिला अर्जुन अवॉर्ड
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में खेल अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स का वितरण किया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत कुल 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
5- महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होगी आजमगढ़ यूनिवर्सिटी, अमित शाह के सुझाव पर सीएम योगी की मुहर
अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर करने का सुझाव दिया था. अमित शाह के सुझाव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तुरंत ही ये ऐलान भी कर दिया. सीएम योगी ने ऐलान किया कि आजमगढ़ में बन रहे इस विश्वविद्यालय का नामकरण महाराजा सुहेलदेव के नाम पर किया जाएगा.