scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम आज अपना फैसला सुनाएगा. दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन के साथ सैन्य वापसी से संबंधित 75 फीसदी मुद्दों को सुलझा लिया गया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन अहम है क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत पर फैसला सुनाएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आपके समक्ष आया हूं. दिल्ली एनसीआर में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन के साथ सैन्य वापसी से संबंधित 75 फीसदी मुद्दों को सुलझा लिया गया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में फैसले का दिन... क्या 156 दिन की जेल के बाद आज खुलेगा केजरीवाल की रिहाई का रास्ता?
दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (13 सितंबर) को फैसला सुनाएगा. बता दें कि CBI मामले में जमानत याचिका के अलावा कोर्ट गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी फैसला सुनाएगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच यह फैसला सुनाएगी. बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था. तब सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थीं.

दिल्ली में रातभर की बारिश से सड़कों पर भरा पानी, सर्द मौसम ने सितंबर में कराया दिसंबर वाला एहसास
दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में मॉनसून जाने से पहले जमकर बरस रहा है. यहां गुरुवार शाम से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे सितंबर में दिसंबर वाली ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, बारिश से लोगों को कई तरह की परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है. जगह-जगह पानी भरा गया है. गुरुवार रात भी लोगों को भारी जाम की स्थिति से जूझना पड़ा. ऑफिस आवर्स की शुरुआत होते-होते आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

...जब पुतिन के सामने बैठकर डोभाल ने दिया मोदी का मैसेज, बताया जेलेंस्की से मीटिंग में क्या-क्या हुआ था, 51 सेकंड का Video 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले महीने कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है. गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात के दौरान पुतिन ने यह प्रस्ताव रखा.पुतिन-डोभाल की बैठक मोदी द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता के लगभग तीन सप्ताह बाद हुई. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अक्टूबर को रूस के शहर कजान में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं.

'कई स्विस खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर फ्रीज...', हिंडनबर्ग ने नए आरोप को अडानी ग्रुप ने बताया झूठा 
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने एक बार फिर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि स्विस अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी के आरोपों की जांच के तहत अडानी ग्रुप के छह स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम को फ्रीज कर दिया है.हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि स्विस अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी की जांच के तहत अडानी ग्रुप के कई स्विस बैंक खातों में जमा 31 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम फ्रीज कर दी है. यह जांच 2021 से चल रही है.

Advertisement

'चीन के साथ सैनिकों की वापसी से संबंधित 75 फीसदी मुद्दे सुलझे...', विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान
 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ हुई सीमा वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि बीजिंग के साथ खासतौर से सैनिकों की वापसी (डिसइंगेजमेंट) से संबंधित तकरीबन 75 फीसदी समस्याएं सुलझ गई हैं, हालांकि, दोनों देशों को अभी भी कुछ काम करने हैं. जयशंकर ने यह भी बताया कि कैसे भारत और चीन के बीच अतीत में कभी भी आसान संबंध नहीं रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement