किसानों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है. दिल्ली में एंट्री की कोशिश में लगे किसानों के एक समूह को पुलिस ने पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर रोक रखा है. ये समूह आज भी बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा. वहीं, सीएम योगी कल ज्ञानवापी के तहखाने में पहुंचे और मूर्तियों के दर्शन किए. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के ये 5 बॉर्डर सील, जानें- किन रूट्स पर है ईजी एग्जिट
किसानों के दिल्ली मार्च के बीच दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ पांच ट्रांजिट पॉइंट्स को सील कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए कुछ ट्रांजिट पॉइंट सुझाए हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति और खराब होने की संभावना है.
2. काशी विश्वनाथ पहुंचे CM योगी, ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किए झांकी दर्शन, नंदी की पूजा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने पहुंचे. उन्होंने यहां तहखाने में रखी मूर्तियों के झांकी दर्शन किए. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने ही सीएम योगी वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. दर्शन के बाद सीएम योगी सीधे ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने पहुंचे, जहां उन्होंने मूर्तियों के झांकी दर्शन किए.
3. शहबाज PM, मरियम पंजाब की CM, जरदारी प्रेसिडेंट... पाकिस्तान में सरकार गठन का ये बन रहा फॉर्मूला
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो और तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बजाय शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद के तौर पर नामित किया है. नवाज शरीफ ने समर्थन देने वाली पार्टियों को धन्यवाद दिया है. चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी PMLN, बिलावल की पार्टी PPP और इमरान की PTI के उम्मीदवार निर्दलीय तौर पर खड़े थे. हालांकि, पूर्ण बहुमत किसी दल को नहीं मिला है.
4. ये हैं रतन टाटा के राइट हैंड, कभी इंटर्नशिप करने आए थे कंपनी में, मिलती है 100 करोड़ सैलरी!
रतन टाटा के बेहद करीबी एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के हाथ में टाटा ग्रुप की कमान है. पिछले सात सालों से एन चंद्रशेखरन देश की दिग्गज और विश्वसनीय कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) को संभाल रहे हैं. रतन टाटा इनपर भरोसा करते हैं. एन चंद्रशेखरन ने टाटा कंपनी को 128 अरब डॉलर वैल्यू तक पहुंचाया है. टाटा-साइरस मिस्त्री विवाद के बाद इन्हें टाटा संस (Tata Sans) का चेयरमैन बनाया गया था.
5. 'रसगुल्ला खत्म हो गया...' शादी समारोह में उड़ी ऐसी अफवाह कि मारपीट पर उतारू हो गए लोग
यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले खत्म होने की अफवाह को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, लोग कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान महिलाओं से भी विवाद होता रहा. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.