लोकसभा चुनाव के बाद लखनऊ में बीजेपी की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया जिसमें एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर है. दिल्ली के GTB अस्पताल में रविवार को गोलीबारी हुई जिसमें इलाज कराने आए मरीज की मौत हो गई. भगवान जगन्नाथ मंदिर के दुर्लभ खजाने को आज खोल दिया गया है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं', यूपी में BJP कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने दिया 'पावर बूस्टर'
लोकसभा चुनाव के बाद लखनऊ में बीजेपी की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014, 201, 2019 और 2022 में विपक्ष को हराया था.
मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद, 3 पुलिसकर्मी घायल
मणिपुर (Manipur) के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया. यह अटैक घात लगाकर किया गया. इस हलमे में एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर है. बता दें कि बदमाशों ने यह हमला आज यानी 14 जुलाई को सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर किया गया.
दिल्ली के GTB अस्पताल में गोलीबारी, इलाज कराने आए मरीज की हत्या
राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक, रियाजजुद्दीन नामक एक शख्स का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार शाम करीब 4 बजे शख्स अस्पताल के अंदर घुसा और उसने रियाजजुद्दीन को गोली मार दी.
भगवान जगन्नाथ मंदिर (Lord Jagannath Temple) के दुर्लभ खजाने को आज खोल दिया गया है. इस खजाने को इससे पहले साल 2018 में खोलने की कोशिश की गई थी, लेकिन फिर कोशिश बंद कर दी गई. पिछली बार साल 1985 में इस तहखाने को खोला गया था.
देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और करीब 20 सेमी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की उम्मीद और कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.