scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जून 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 14 जून 2022 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में शामिल एसपीजी कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को सीएम उद्धव ठाकरे की कार से उतरने के लिए कह दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को फिर बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंचे.

Advertisement
X
मुंबई में आदित्य ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
मुंबई में आदित्य ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

खबरों के लिहाज से आज की दिन काफी अहम रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में शामिल एसपीजी कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को सीएम उद्धव ठाकरे की कार से उतरने के लिए कह दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को फिर बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंचे. केंद्र की मोदी सरकार अगले 18 महीने में 10 लाख सरकारी भर्तियां करने जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' का ऐलान किया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं. आईए जानते हैं पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. मुंबई में PM मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे आदित्य, SPG ने कार से उतरने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे हैं. वे सबसे पहले पुणे गए. वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुंबई आए. यहां पीएम की सुरक्षा में शामिल एसपीजी कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कार से उतरने के लिए कह दिया. उद्धव ठाकरे, अपने बेटे और मंत्री आदित्य के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए कोलाबा में नौसेना के हेलीपोर्ट आईएनएस शिकरा गए थे.

2. Rahul Gandhi ED Enquiry LIVE: लंच के बाद फिर ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, नेशनल हेराल्ड केस में चल रही पूछताछ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंचे. वे लगातार दूसरे दिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने बयान दर्ज करवा रहे हैं. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में राहुल गांधी से सोमवार को करीब 8.30 घंटे पूछताछ हुई थी. राहुल आज भी पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. फिर वहां बहन प्रियंका गांधी और बाकी कांग्रेसी नेताओं-समर्थकों के साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े. 

Advertisement

3. अगले 18 महीने में 10 लाख नौकरियां... PM मोदी ने दिए निर्देश, जानिए क्या है सरकार का प्लान

केंद्र की मोदी सरकार अगले 18 महीने में 10 लाख सरकारी भर्तियां करने जा रही है. इसके लिए जिन-जिन विभागों में पद खाली चल रहे हैं, उन्हें तय समयावधि में भर्तियां पूरी करने के निर्देश दिया है. मोदी सरकार आने वाले वक्त में नौकरियां देने पर मिशन मोड में फोकस करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में करीब 10 लाख भर्तियां की जाएं. इन लोगों को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम मिलेगा. पीएमओ ने ट्वीट कर कहा- 'पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे.'

4. Agnipath scheme: सेना में 4 साल की नौकरी, 6.9 लाख तक का सालाना पैकेज, महिलाएं भी बन सकेंगी अग्निवीर...अग्निपथ योजना का ऐलान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) का ऐलान किया. राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.

Advertisement

5. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने डराया, 24 घंटे में 1118 मामले, दो की मौत

दिल्ली में कोरोना की स्पीड फिर तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं. राजधानी में कोरोना के 1118 केस सामने आए हैं, दो लोगों की मौत भी हुई है. संक्रमण दर भी अभी 6.50% चल रहा है. कल दिल्ली में कोरोना के 614 मामले सामने आए थे, ऐसे में आज बड़ा उछाल देखने को मिल गया है. मामले डबल के करीब बढ़ गए हैं. संक्रमण दर में जरूर मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन आंकड़े ये भी चिंता में डालने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement