scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जून 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: नीट को लेकर देशभर में बवाल जारी है. इस बीच अभ्यर्थियों ने पूछा है कि बिहार पुलिस की उस जांच का क्या, जिसके मुताबिक नीट का पेपर लीक हुआ था? वहीं, RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया.

Advertisement
X
NEET 2024 controversy (Photo credit: PTI)
NEET 2024 controversy (Photo credit: PTI)

नीट को लेकर देशभर में बवाल जारी है. इस बीच अभ्यर्थियों ने पूछा है कि बिहार पुलिस की उस जांच का क्या, जिसके मुताबिक नीट का पेपर लीक हुआ था? वहीं, RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया. पढें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बिहार में NEET के जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे, NTA पर उठ रहे बड़े सवाल

देशभर में नीट एग्जाम को लेकर बवाल जारी है. मेडिकल स्टूडेंट्स अभी भी पेपर लीक को लेकर एनटीए पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने बेशक ग्रेस मार्क्स वाले 1563 अभ्यार्थियों के एग्जाम दोबारा कराने के लिए कहा है, लेकिन बिहार पुलिस की जांच का क्या? जो कहती है कि नीट का पेपर लीक हुआ था.

2. 'जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया...' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी को 'अहंकारी' और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 'राम विरोधी' करार दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा, राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए. जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी.

Advertisement

3. G7 से पहले इटली की संसद में क्यों चले लात-घूसे, जमकर मारपीट

इटली में G7 शिखर सम्मेलन से पहले देश की संसद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इटली की संसद में सांसदों के बीच एक बिल को लेकर जमकर लात-घूसे चले. संसद के भीतर मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली के कुछ क्षेत्रों को स्वायत्तता देने से जुड़े एक बिल को लेकर संसद के भीतर विवाद शुरू हुआ. इस बिल का समर्थन करने वाले और विरोधी सांसदों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया.

4. 22 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री पेश कर सकती हैं बजट

संसद के मानसूत्र सत्र की डेट लगभग फाइनल हो गई है. सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार 3.0 का मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा. मानसून सत्र के पहले दिन यानी 22 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर सकती हैं. 

5. गाजियाबाद की Youtuber कुंवारी बेगम गिरफ्तार, बेंगलुरु में कर चुकी जॉब

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में यूट्यूब चैनल (youtube channel) के माध्यम से बच्चों को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाली यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम (shikha metray kuwari begum) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि कुंवारी बेगम वीडियो बनाकर चाइल्ड अब्यूज (Child abuse) के लिए लोगों को उकसा रही थी और बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा दे रही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement