आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 14 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया. वहीं, यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी सेना की भारी बमबारी जारी है. रूसी बमबारी के बाद यूक्रेन के 24 में से 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
'भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन हमने धैर्य दिखाया', PAK पीएम इमरान खान का बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया. बता दें कि 9 मार्च को एक हथियार रहित भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में चली गई थी. इस मिसाइल के लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरने से पहले कई एयरलाइनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था.
हार के बाद जनता के बीच पहुंचे संगीत सोम, कहा- 'शपथ के बाद बाबा का बुलडोजर भी चलेगा और मेरा डंडा भी'
सरधना विधानसभा सीट से हार मिलने के बावजूद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम आम जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. रविवार को सरधना में ही एक पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होने के बाद बाबा का बुलडोजर भी चलेगा और संगीत सोम का डंडा का.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 19वां दिन है. राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने नाटो (NATO) से अनुरोध किया है कि उनके देश में नो-फ्लाई जोन लागू किया जाए. वहीं, रूसी गोलाबारी के बाद यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों में सायरन बज रहे हैं, 24 में से 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कोरोना महमारी एक बार फिर पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रही है. चीन के चिंताजनक आंकड़ों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. बराक ओबामा ने कहा कि मैंने COVID की जांच कराई है. डॉक्टर्स के मुताबिक मैं कोरोना पॉजिटिव हूं.
Ind vs SL 2nd Test: टीम इंडिया ने जीता दिल, द्रविड़-कोहली ने सुरंगा लकमल को दी शाबाशी, Video
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज विराट कोहली ने लकमल को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने घोषणा की थी कि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनकी आखिरी होगी.