नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देशभर में लागू हो गया है लेकिन विपक्षी दल लगातार इसके विरोध में आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि CAA को वापस नहीं लिया जाएगा. वहीं, दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. और राजधानी के रामलीला मैदान में आज यानी 14 मार्च को 'किसान मजदूर महापंचायत' हो रही है. इसके अलावा, TMC नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर एक बार फिर से ईडी ने दस्तक दी है. पढ़िए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1.'CAA को कभी वापस नहीं लिया जाएगा, विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति ...', अमित शाह की दो टूक
नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब ये देशभर में लागू हो गया है. लेकिन विपक्षी दल लगातार सीएए के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि विपक्ष के पास कोई दूसरा काम नहीं है. सीएए को कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा.
2.दिल्ली: शास्त्री नगर में चार मंजिला बिल्डिंग की कार पार्किंग में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के शास्त्री नगर में गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे गीता कॉलोनी इलाके (गली नंबर 13) में एक घर के अंदर भीषण आग लग गई. बता दें कि जहां पर आग लगने की घटना सामने आई है, वह एक आवासीय घर है, जिसमें 4 मंजिलें हैं और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है. आग पार्किंग से शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग धुआं-धुआं हो गई.
देश की राजधानी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी 14 मार्च को 'किसान मजदूर महापंचायत' का आयोजन किया जाना है. इसी के साथ, आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भी एक कार्यक्रम का आयोजन है. 'किसान मजदूर महापंचायत' में 5 हजार किसानों को ही मैदान में जुटने की अनुमति है और वह अपने साथ ट्रैक्टर आदि नहीं ला सकेंगे.
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह-सुबह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी हैं.
5.'हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं...,' लोकसभा चुनाव से पहले बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी आर्थिक संकट से जूझ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बैंक खातों में दान किया गया पैसा रखा था, उसे बीजेपी सरकार ने फ्रीज करवा दिया है. आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पर जुर्माना लगाया गया है.