खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा. सोमवार की सबसे बड़ी खबर यह रही कि दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में उसके आरोपी बॉयफ्रेंड आफताब (Aftab) को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां पर उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. साथ ही शाम को उत्तराखंड से बस हादसे की खबर आई जो कि दिल दहला देने वाली है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
दिल्ली में लिव इन में रह रही श्रद्धा के मर्डर से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोमवार को श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब (Aftab) को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां पर उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर हत्या की पूरी थ्योरी और शव के हिस्सों को बरामद करना चाहती है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस हत्याकांड में क्या अन्य लोग भी शामिल थे. श्रद्धा का मर्डर 5 महीने पहले हुआ था.
उत्तराखंड: सितारगंज में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई स्टूडेंट्स घायल
उत्तराखंड के सितारगंज में एक स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में एक टीचर और एक स्टूडेंट की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. जिस समय ये हादसा हुआ बस में 51 बच्चे सवार थे और सात स्कूल स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे. किस वजह से ये बस पलटी है, अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर TMC नेता के विवादित बयान पर CM ममता ने मांगी माफी
टीएमसी नेता अखिल गिरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर विवादित बयान दिया था. अब सीएम ममता बनर्जी ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश की राष्ट्रपति का सम्मान किया जाना चाहिए. अखिल गिरी इस प्रकार का बयान नहीं दे सकते हैं. हमने उन्हें चेतावनी दे दी है.
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को आयोजित किया जाना है. आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों के रिटेशन की आखिरी डेडलाइन 15 नवंबर है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा भी टीमों के स्क्वॉड में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
'जबरन धर्म परिवर्तन देश की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक,' सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता सरकार का पक्ष रखें. हम इस पर उनको सुनेंगे. जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि ये देश की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है. अगर कोई स्वेच्छ से धर्मांतरण करता है तो उसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर उनको किसी भी दूसरे ढंग से धर्मांतरण कराया जाता है तो इस पर केंद्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना होगा.
लखनऊ का लेवाना होटल 9 दिसंबर के बाद होगा ध्वस्त, आग से हुई थी 4 की मौत, 20 घायल
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हजरतगंज के होटल लेवाना को 9 दिसंबर तक का वक्त दिया है. इसके बाद होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एलडीए ने होटल के मालिक को एक महीने का वक्त दिया है. पांच सितंबर को होटल में आग लगने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई थी.