scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 फरवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आज गुरुवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरे राउंड की बातचीत होगी. भाजपा को 2022-23 में लगभग 720 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल डोनेशन (चुनावी चंदा) मिला. यह आंकड़ा चार अन्य राष्ट्रीय दलों- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम और नेशनल पीपुल्स पार्टी को प्राप्त कुल चुनावी चंदे से पांच गुना अधिक है.

Advertisement
X
Kisan Anodlan
Kisan Anodlan

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आज गुरुवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरे राउंड की बातचीत होगी. भाजपा को 2022-23 में लगभग 720 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल डोनेशन (चुनावी चंदा) मिला. यह आंकड़ा चार अन्य राष्ट्रीय दलों- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम और नेशनल पीपुल्स पार्टी को प्राप्त कुल चुनावी चंदे से पांच गुना अधिक है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. किसानों और केंद्र सरकार के डेलिगेशन के बीच आज शाम तीसरे दौर की मीटिंग, जानिए किन डिमांड्स पर अटकी है बात

किसानों का विरोध लगातार तीन दिन जारी है. किसान और उनके नेता अपनी मांगों पर अड़े हैं. शंभू बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान डटे हैं और नेशनल हाइवे बंद कर दिया है. इस बीच, केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ गुरुवार को एक बार फिर किसान नेताओं की बैठक होगी.

2. कांग्रेस से 10 गुना ज्यादा चंदा BJP को, बसपा को 20 हजार से ज्यादा का एक भी डोनेशन नहीं, सबसे ज्यादा दिल्ली फिर गुजरात से...10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

भाजपा द्वारा घोषित चुनावी चंदा इसी अवधि के लिए (वित्त वर्ष 2022-23) कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और सीपीआईएम (CPIM) द्वारा घोषित कुल चंदे से पांच गुना अधिक है. यहां बता दें कि एनपीपी नॉर्थईस्ट की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त है.

Advertisement

3. विराट, रोहित, शमी भी खेलेंगे अब घरेलू क्रिकेट? नहीं चलेगी नखरेबाजी... BCCI के इस नियम के बाद होगा बड़ा बदलाव 

भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़‍ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा. BCCI अब इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कोई विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित कोहली अब घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे.

4. नीतीश कुमार ने पार कर ली विश्वास मत की बाधा, अब सामने हैं ये चार चुनौतियां

बिहार में नीतीशे सरकार है और इस पर विधानसभा में शक्ति परीक्षण के साथ ही विधायिका की मुहर भी लग चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत तो हासिल कर लिया लेकिन आगे की राह उनके लिए, उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के लिए आसान नहीं नजर आ रही.

5. इनकम टैक्स बचाना है तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं कटेगी फरवरी-मार्च की सैलरी!

अगर आपने अभी तक टैक्स सेविंग (Tax Saving) को लेकर प्लानिंग नहीं की है और इस बारे में सोच रहे हैं कि अपनी गाढ़ी कमाई बचाने के लिए कैसे और कहां निवेश किया जा सकता है, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको टैक्स बचाने के लिहाज से बेहतरीन मौजूदा ऑप्शंस की जानकारी दे रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement