खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ रूबिया सईद ने कोर्ट में यासीन मलिक को किडनैपिंग मामले में मुख्य दोषी बता दिया है तो वहीं दूसरी तरफ हामिद अंसारी ने एक बार साफ कर दिया है कि पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा से उनका कोई कनेक्शन नहीं है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. जम्मू-कश्मीर: कोर्ट में बोलीं रूबिया सईद, यासीन मलिक ने किया था मेरा अपहरण
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद ने जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक की पहचान अपहरणकर्ता के तौर पर की है. 1989 में हुए अपहरण कांड की सुनवाई के मामले में पहली बार रूबिया सईद कोर्ट के सामने पेश हुई थीं. अदालत में रुबिया ने बताया कि 1989 में यासीन मलिक और तीन लोगों के साथ मिलकर उनका अपहरण किया था.
2. हामिद अंसारी बोले- पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत को नहीं जानता, BJP ने फोटो शेयर कर घेरा
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बार फिर सफाई दी है कि वो नुसरत मिर्जा नाम के किसी भी पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं जानते हैं और न ही उसे कभी किसी कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया है. उनका यह बयान बीजेपी की ओर से शुक्रवार को किए गए ताजा हमले के बाद आया है. दरअसल पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि यूपीए के शासन के दौरान वह 5 बार भारत गए हैं.
सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय का सफर खत्म हो गया है. दोनों अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए हैं. जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब मेडल के लिए उन पर ही निगाहें टिकी हैं. साइना नेहवाल को जापान की आया ओहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया. जबकि प्रणॉय को जापान के ही कोडाई नराओका ने शिकस्त दी है.
4. दिल्ली: पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर कारोबारी ने दे दी जान, 4 शव मिलने से सनसनी
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 लोगों की लाश घर में मिली है. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली माली और फिर खुद को भी शूट कर लिया. हैरानी की बात ये है कि घर के बाहर उस समय व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन इसरार ने उन्हें कुछ नहीं किया. ऐसे में किस कारण से इसरार ने अपनी पत्नी और सिर्फ दो बेटियों का कत्ल किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
5. UNSC में भारत को रोकने को लेकर पाकिस्तान ने बोला झूठ?
पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि उसने कुछ अरब देशों के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थाई सीट के लिए भारत की दावेदारी पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. पाकिस्तान हमेशा की तरह एक बार फिर अपनी कूटनीतिक जीत का झूठा दावा कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने यूएनएससी में स्थाई सीट के लिए भारत की दावेदारी को रोक दिया.