scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी तेज हो गई है. 22 वें विधि आयोग (लॉ कमीशन) ने समान नागरिक संहिता पर आम जनता से विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. अभी ये गुजरात के तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर है.

Advertisement
X
समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी?
समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी?

समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी तेज हो गई है. 22 वें विधि आयोग (लॉ कमीशन) ने समान नागरिक संहिता पर आम जनता से विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. अभी ये गुजरात के तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के पिता स्व. दामोदर दास मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. मणिपुर में 14 जून को कुछ उपद्रवियों ने इंफाल वेस्ट के लाम्फेल क्षेत्र में राज्य मंत्री नेमचा किपगेन के घर को आग लगा दी. यूपी के कुशीनगर में एक घर में लगी आग से छह लोग जिंदा जल गए. 

Advertisement

1- समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी? लॉ कमीशन ने 30 दिन में जनता-धार्मिक संगठनों से मांगे सुझाव 

समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लाने की तैयारी तेज हो गई है. 22 वें विधि आयोग (लॉ कमीशन) ने समान नागरिक संहिता पर आम जनता से विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग द्वारा जनता, सार्वजनिक संस्थान और धार्मिक संस्थानों व संगठनों के प्रतिनिधियों से एक महीने में इस मुद्दे पर राय मांगी है. 

2- Live Tracker में देखिए गुजरात के कितना करीब पहुंच चुका है Cyclone Biparjoy 

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. अभी ये गुजरात के तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर है. एनडीआरएफ समेत राहत बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है. तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा. माना जा रहा है कि बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं.

Advertisement

3- 'मोदी जी के पिता भी...' MP में कांग्रेस नेता की टिप्पणी, शिवराज बोले-जवाब जनता देगी!

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के पिता स्व. दामोदर दास मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अरुण यादव के इस बयान पर बीजेपी के नेता भड़क गए. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यही कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है. कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी. 

4- Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने मंत्री नेमचा किपगेन के घर में लगाई आग  

मणिपुर में बीते तीन मई से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 14 जून को कुछ उपद्रवियों ने इंफाल वेस्ट के लाम्फेल क्षेत्र में राज्य मंत्री नेमचा किपगेन के घर को आग लगा दी. यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है. इससे पहले 13 जून को कांगपोकपी जिले में देर रात हिंसा भड़की थी. इसमें आधुनिक हथियारों से लैस उपद्रवियों की गोलीबारी और आगजनी में नौ लोग मारे गए, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, खमेनलोक गांव में उपद्रवियों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था.  

Advertisement

5- UP: सोते समय घर में लगी आग, घिर गया पूरा परिवार, एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जले 

 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बड़ी घटना सामने आई है. यहां रहस्यमय परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए.मरने वालों में एक महिला और 5 बच्चे शामिल हैं. यह घटना आधी रात को हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घर में आग कैसे लगी, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

Advertisement
Advertisement