scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपील पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर देते हैं तो उन्हें बख्श दिया जाएगा.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. इस दौरान कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं बिहार मुंगेर में एक पुलिस अधिकारी की ग्रामीणों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर देते हैं तो उन्हें बख्श दिया जाएगा. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

'अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर देते हैं तो बख्श देंगे उनकी जान', ट्रंप की अपील पर बोले पुतिन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्लादिमीर पुतिन से आग्रह किया कि वे रूस द्वारा कुर्स्क क्षेत्र से बाहर निकाले जा रहे यूक्रेनी सैनिकों को छोड़ दें.इस पर अब पुतिन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि अगर वे (यूक्रेन के सैनिक) आत्मसमर्पण करते हैं तो वे इस अपील का सम्मान करेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में पुतिन के हवाले से कहा, "यदि वे आत्मसमर्पण करते हैं, तो हम गारंटी देते हैं कि हम उनकी जान बचा लेंगे. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कानून और रूसी संघ के कानूनों के अनुसार जीवन और सभ्य व्यवहार की गारंटी दी जाएगी."  

Jharkhand: गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, दुकानों और वाहनों में लगाई आग, कई घायल 
झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले में शुक्रवार को होली जुलूस (Holi) के दौरान दो समूहों के बीच हिसंक झड़प हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस झड़प में कई लोग घायल हो गए और कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.

Advertisement

बिहार में दो दिन के अंदर दो पुलिस अफसरों की हत्या... पहले अररिया, अब मुंगेर में मर्डर से सनसनी 
बिहार के मुंगेर में एक और ASI की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक ASI विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में पहुंचे थे. वहां दो परिवारों में झगड़े की खबर थी. जानकारी मिलने के बाद ASI संतोष कुमार अपनी टीम लेकर दोनों पक्षों से बात करने पहुंचे थे. इसी दौरान विवाद बढ़ा तो तभी किसी अज्ञात शख्स ने ASI संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर हमला कर दिया. हमले में ASI गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालत ऐसी हो गई कि उन्हें पटना रेफर करना पड़ा. लेकिन ASI को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने संतोष कुमार की मौत की पुष्टि की है.

अमेरिका ने रद्द किया वीजा तो खुद ही हो गईं डिपोर्ट, जानिए कौन हैं हमास का समर्थन करने वाली भारत की रंजनी श्रीनिवासन
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने ऐलान किया है कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एक भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट ने CBP Home App का उपयोग करके सेल्फ-डिपोर्ट किया है. सुरक्षा विभाग ने कहा कि उसका वीजा हमास का समर्थन करने की वजह से रद्द कर दिया गया था. कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्बन प्लानिंग में भारतीय नागरिक और डॉक्टरेट की छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने एफ-1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका में प्रवेश किया. डीएचएस के मुताबिक, श्रीनिवासन हमास का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल थी.

Advertisement

हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, जमीनी विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली
हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक बीजेपी नेता की पहचान मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा के रूप में हुई है. हत्या को देर रात साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि बीजेपी नेता ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी. जिसको लेकर विवाद चल रहा था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement