scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

नागरिकता संशोधन कानून के तहत नागरिकता देने का सिलसिला शुरू हो गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से 14 लोगों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट दिया गया है. स्वाति मालीवाल के विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष और सपा अध्यक्ष ने कुछ कहने से इनकार कर दिया. दिल्ली में मतदाताओं के लिए बाजारों में बड़े ऑफर चल रहे हैं. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
CAA के तहत 14 लोगों को मिली नागरिकता
CAA के तहत 14 लोगों को मिली नागरिकता

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद पहली बार लोगों को भारत की नागरिकता मिली है. गृह मंत्रालय की तरफ से ऐसे 14 लोगों को नागरिकता सर्टिफिकेट दिया गया है जो कानून में शामिल किए गए देशों से प्रताड़ित होकर भारत आए थे. स्वाति मालीवाल से जुड़े विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं ईरान के साथ चाबहार पोर्ट को लेकर हुई डील पर अमेरिका भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जिसका विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टिंग पर भी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी होने के बाद आज पहली बार 14 लोगों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट सौंपे गए. इसके साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई.

स्वाति मालीवाल पर सवाल टाल गए खड़गे, अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने आजतक रिपोर्टर को पीछे खींचा

लखनऊ में मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजतक के रिपोर्टर ने खड़गे से दो सवाल पूछे थे. उन्होंने पूछा था कि इस चुनाव में बीजेपी को आप कितनी सीट जीतते देख रहे हो और कांग्रेस कितनी सीटें जीत पाएगी? इसके साथ ही रिपोर्टर ने दूसरा सवाल स्वाति मालीवाल को लेकर पूछा.

गाजा में पूर्व सैन्य अधिकारी की मौत पर UN ने भारत से माफी मांगी, इजरायली टैंक पर हमले का संदेह

Advertisement

कर्नल वैभव अनिल काले ने कश्मीर में 11 J&K राइफल्स की कमान संभाली थी. उन्होंने 2022 में भारतीय सेना से वीआरएस के तहत रिटायरमेंट लिया था और दो महीने पहले यूनाइटेड नेशन के सेफ्टी एंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DSS) में बतौर सुरक्षा समन्वय अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे.

ईरान से डील पर अमेरिका की प्रतिबंधों की धमकी पर बोले जयशंकर, चुनाव को लेकर भी दिया जवाब

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पश्चिमी देशों और उनकी मीडिया पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पश्चिमी मीडिया भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव को नकारात्मक ढंग से दिखा रही है. साथ ही उन्होंने ईरान के साथ डील को लेकर अमेरिका की चेतावनी पर भी प्रतिक्रिया दी है.

'वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ', दिल्ली के बजारों में वोटरों के लिए जबरदस्त ऑफर

दिल्ली में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए व्यापारियों ने अहम पहल की है. चैंबर ऑफर ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दिल्ली के करीब 50 से अधिक बाजारों में वोट देकर आने वाले लोगों को अलग-अलग सामान पर जबरदस्त ऑफर देने का निर्णय लिया है. इसके लिए बकायदा हर जगह पोस्टर लगाए गए हैं. इस ऑफर का लाभ उन वोटरों को भी मिलेगा, जो दिल्ली के आसपास के इलाकों के हैं और यहां के बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement