उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आज दूसरा दिन है. गौतम अडानी या उनकी पत्नी को राज्यसभा सांसद बनाए जाने की अटकलों पर अडानी समूह की सफाई आई है. भारत के गेहूं निर्यात पर रोक लगाने से दुनिया में हलचल मच गई है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन हो गया है.
1- ज्ञानवापी सर्वे: गुंबदों का सर्वे पूरा, पश्चिमी दीवार से जुड़ा ताला भी खुला
वाराणसी के श्रृंगार गौरी विवाद में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हो रहा है. सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के लिए वादी और प्रतिवादी पक्ष के साथ ही कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रतिनिधियों का दल ज्ञानवापी मस्जिद पहुंच गई है. एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की मांग कोर्ट से खारिज किए जाने के बाद सर्वे का आज दूसरा दिन है.
2- 'अडानी परिवार की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं', राज्यसभा सांसद बनाए जाने की खबरों पर आई सफाई
मशहूर बिजनेसमैन और दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार गौतम अडानी के परिवार को लेकर पिछले कुछ दिनों से एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी. दावा किया जा रहा था कि गौतम अडानी या उनकी पत्नी डॉ. प्रीति अडानी को राज्यसभा सांसद बनाया जा सकता है. इस दावे पर अब अडानी ग्रुप ने सफाई पेश की है. समूह ने कहा कि अडानी परिवार के किसी सदस्य की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.
3- 'गहरा जाएगा संकट..', गेहूं एक्सपोर्ट पर भारत के एक्शन से दुनियाभर में हलचल
भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह फैसला तब हुआ है, जब दुनिया भर में गेहूं की कीमतें बढ़ रही हैं. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनियाभर में गेहूं की सप्लाई बाधित हुई है. इस बीच गेहूं निर्यात रोकने पर भारत सरकार के फैसले की G-7 देशों के समूह ने आलोचना की है. जर्मनी के कृषि मंत्री केम ओजडेमिर ने कहा है कि भारत के इस कदम से दुनियाभर में खाद्यान्न संकट बढ़ेगा. हम भारत से G20 सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालने का आह्वान करते हैं.
अमेरिका में नस्लीय हिंसा थमती नहीं दिख रही हैं. न्यूयॉर्क राज्य के बफेलो शहर में नस्लीय हिंसा की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक किशोर (टीएनजर) ने सुपरमार्केट में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
5- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Andrew Symonds की कार एक्सीडेंट में मौत
खेल जगत के लिए एक बुरी खबर है.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का निधन हो गया है.जानकारी के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं.