scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज गाजा पट्टी पर भारी बमबारी कर रहा है. इन दोनों की जंग के बीच लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल पर अटैक कर रहा है. दिल्ली-NCR में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
X
इजरायल हमास के बीच युद्ध जारी है
इजरायल हमास के बीच युद्ध जारी है

इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज गाजा पट्टी पर भारी बमबारी कर रहा है. इन दोनों की जंग के बीच लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल पर अटैक कर रहा है. दिल्ली-NCR में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को धरती हिली है. उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है. इजरायल और फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इसको लेकर तमाम इस्लामिक मुल्क खुलकर इजरायल का विरोध कर रहे हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस कमिश्नर मीरा बोरवंकर की किताब 'मैडम कमिश्नर' से सियासी जगत में हंगामा मच गया है.

Advertisement


लेबनान बॉर्डर पर भारतीय जवानों की तैनाती, सीमा पर डटे हैं इजरायली सैनिक और टैंक

इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज गाजा पट्टी पर भारी बमबारी कर रहा है. इन दोनों की जंग के बीच लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल पर अटैक कर रहा है. मसलन, इजरायल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. जंग में घिरे इजरायल की मदद के लिए हिंदुस्तान के सुरक्षाबल पहुंच गए हैं. भारतीय सुरक्षा बल इजरायल और लेबनान के बीच दक्षिणी सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच निगरानी कर रहे हैं. यूनाइटेड नेशंस पीसकीपिंग फोर्स में बड़ी तादाद भारतीय सुरक्षा बलों और इंडियन सर्विसेज की है. भारतीय सुरक्षा बल ये काम यूनाइटेड नेशंस के पीस कीपिंग फोर्स के लिए कर रहे हैं.

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, हरियाणा के फरीदाबाद में था केंद्र

Advertisement

दिल्ली-NCR में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को धरती हिली है. उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया है. इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

'फिलिस्तीन की इतनी चिंता है तो...', तस्लीमा नसरीन की नसीहत

इजरायल और फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इसको लेकर तमाम इस्लामिक मुल्क खुलकर इजरायल का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बांग्लादेश के लोग भी फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इसको लेकर चर्चित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे 'जय श्री राम' के नारे तो भड़के उदयनिधि

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर चर्चा में है. अभी उनका उठाया सनातन विवाद थमा भी नहीं है कि वह दूसरी बार अपनी बात से घिर गए हैं. असल में शनिवार को अहमदाबाद में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कई बार 'जय श्री राम' के नारे लगे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने भी जोर-जोर से 'जय श्री राम' बोला गया था. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था. अब इस मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

अजित पवार ने पुलिस की तीन एकड़ जमीन नीलाम की? पूर्व कमिश्नर ने अपनी किताब में किया सनसनीखेज दावा

पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस कमिश्नर मीरा बोरवंकर की किताब 'मैडम कमिश्नर' से सियासी जगत में हंगामा मच गया है. उन्होंने अपनी किताब में खुलासा किया है कि पुणे के तत्कालीन संरक्षक मंत्री और अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुलिस के स्वामित्व वाली बेशकीमती तीन एकड़ जमीन एक प्राईवेट पार्टी को नीलाम करवा दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement