भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं. कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और साथ ही खुले मंच से यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं. लेकिन चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि बेहतर है कि जेपी नड्डा इसका जवाब दें. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी नेता) मुझे इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करूंगी. उन्होंने कहा मैं ये भी बता दू्ं कि इस घटना के 2 दिन बाद मुझे छत्तीसगढ़ से निमंत्रण आ गया है. मुझसे कहा गया कि पूरी यात्रा को लीड करूं, लेकिन मैंने कह दिया कि अब मैं किसी भी यात्रा में शामिल नहीं होऊंगी.
'आपकी आगवानी करना मेरा सौभाग्य...', छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने की पीएम मोदी की तारीफ
कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और साथ ही खुले मंच से यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे, और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को-इस प्रदेश को मिल के अपने संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर हम आगे बढ़ाते रहेंगे. ये मौका था, कि जब पीएम मोदी गुरुवार को रेल परियोजनाओं की सौगात देने के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए थे, तो यहां उनका स्वागत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के अलावा, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी किया, बल्कि टीएस देव सिंह पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करते भी नजर आए.
5 बदमाश, 30 राउंड फायरिंग और 2 लोगों की हत्या... सोनीपत में बस स्टैंड पर खूनी खेल
हरियाणा के सोनीपत में उसे समय सनसनी फैल गई, जब बस स्टैंड पर खड़े गांव के दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. दो बाइक सवार पांच बदमाशो ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की. वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गए. सूचना मिलने पर सोनीपत गोहाना सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. इसके लिए वहां एक आलीशान शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसका वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. उस शादी समारोह में कई बॉलीवुड गायकों और अभिनेताओं को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था और हवाला के ज़रिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया था.
अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह के घर पंचकूला में सन्नाटा पसरा है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो गया. पंचकूला में हर कोई गमगीन है. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर मोहाली जिले के गांव ले जाया गया है. जैसे ही पार्थिव शरीर मोहाली में स्थित घर पर पहुंचा तो कर्नल के सात साल के बेटे ने सेना की वर्दी वाली ड्रेस में अपने पिता को सलामी दी.