भारत ने चीनी सैनिकों को LAC से दूर रहने की हिदायत दी है. दो दिन चली मीटिंग में लद्दाख पर भारत ने लकीर साफ कर दी है. वहीं, नूंह में हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए बट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'चीनी सैनिक LAC से दूर रहें...' दो दिन चली मीटिंग में लद्दाख पर भारत ने साफ कर दी लकीर
भारत और चीन के बीच एक बार फिर कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई है. ये बैठक दो दिन तक चली. सैन्य वार्ता में भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में शेष मुद्दों को शीघ्र हल करने पर सहमत हुए हैं. दोनों देशों ने बैठक में अपने-अपने पक्ष रखे और कुछ मुद्दों पर सहमति जताई. भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की यह 19वें दौर की बैठक थी.
2. लुंगी में दौड़ लगाता बिट्टू बजरंगी, पीछे भागते पुलिसवाले... नूंह हिंसा के आरोपी की गिरफ्तारी
हरियाणा के नूह में हुई हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बिल्कुल भी सामान्य नहीं हुई है. पुलिस को उसे पकड़ने के लिए काफी दौड़भाग करनी पड़ी है. दरअसल बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है.
3. ढहते घर-चीखते लोग और लैंडस्लाइड का कहर... हिमाचल पर आसमानी आफत की देखें 10 तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश में रविवार से भारी बारिश जारी है. लैंडस्लाइड और बादल फटने से कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है. लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कई घर ढह गए. सोमवार को शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में शिवमंदिर आ गया. राज्य में बारिश से पिछले 2 दिन में 60 लोगों की मौत हुई है.
4. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई VVIP दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि है. देश उन्हें नमन कर रहा है. बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. वीवीआईपी ने 'अटलजी' को याद किया और पुष्प अर्पित किए.
5. हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली महिला कोच सस्पेंड
दिसंबर 2022 में हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. यह सनसनीखेज आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि खेल विभाग में ही काम करने वाली जूनियर महिला कोच ने लगाया था. अब उस महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है.