scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 जनवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 16 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ चुनावी मौसम में सपा ने उत्तराखंड और आम आदमी पार्टी ने यूपी में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए तो वहीं दूसरी तरफ मनोहर पार्किर के बेटे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तलवारें खिच गई हैं.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ चुनावी मौसम में सपा ने उत्तराखंड और आम आदमी पार्टी ने यूपी में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए तो वहीं दूसरी तरफ मनोहर पार्किर के बेटे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तलवारें खिच गई हैं. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. AAP Candidate List UP Election: AAP प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल ने यूपी चुनाव में उतारे ये उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी जोर शोर से अपनी किस्मत आजमा रही है. आज आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर 150 उम्मीदवारों की पहली सूची (AAP Candidate List UP Election) जारी की है. AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

2. Alwar Rape Case: CBI करेगी मामले की जांच, राजस्थान सरकार ने हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया फैसला

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अलवर गैंगरेप मामले (Alwar Gangrape Case) की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया. रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी.

Advertisement

3. Goa election: क्या जीतने की योग्यता ही मानदंड है? मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल और फडणवीस के बीच बहस

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को अभी बीजेपी से टिकट नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने गोवा में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले मनोहर पर्रिकर के निर्वाचन क्षेत्र पंजिम में घर-घर जाकर प्रचार किया, जहां से वह टिकट की मांग कर रहे हैं. यह सीट काफी खबरों में है.

4. Ashes 2022, Aus Vs Eng: Ashes पर कंगारुओं का कब्जा, होबार्ट में भी इंग्लैंड फेल, 4-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एशेज़ टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है. होबार्ट में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की और इंग्लैंड की टीम फिर फेल साबित हुई. अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज़ को अपने नाम किया.

बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ी डॉन की डायरी, शराब के शौकीन बड़ी हस्तियों के नाम

बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह असफल करने के लिए शराब माफियाओं की कोशिश लगातार जारी है. उधर पुलिस भी  तय करके बैठी है कि शराब का एक बूंद भी लोगों के हलक में जाने नहीं देंगी. पुलिस शराब तस्करी करने वालों के हर उस एक्टिविटी को ट्रेस कर रही है. जिसे शराब तस्करी का माध्यम बनाकर बिहार में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement