बिहार में VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हो गई है. दरभंगा के घर में उनकी क्षत-विक्षत लाश मिली है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार शाम एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवानों की मौत हो गई. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी की जान भी गई है.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि तेजधार हथियार से घर पर ही उनकी निर्मम हत्या की गई है. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है.
2. डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार शाम एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवानों की मंगलवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.
3. दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी बिजली महंगी, लोगों पर बढ़ाया गया 4.83% ज्यादा बिजली बिल का बोझ
तमिलनाडु सरकार की बढ़ी हुई बिजली कीमतों के मुताबिक 401 यूनिट से 500 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को 6 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 6 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, 501 यूनिट से 600 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 8 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 8 रुपए 55 पैसे का भुगतान करना होगा.
4. पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें, वाशिम में ट्रेनी IAS के घर पहुंची महिला पुलिस की टीम
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के वाशिम स्थित घर पर तीन महिला पुलिसकर्मियों की टीम गई थी. इनमें एक एसीपी थीं, जो टीम को लीड कर रही थीं. सोमवार रात करीब 10.30 बजे वाशिम पुलिस पूजा के घर पहुंची और रात 1 बजे बाहर आई. इस दौरान पूजा ने पुलिस को क्या जानकारी दी, यह अभी साफ नहीं हो सका है.
5. 'ये चिंता की बात है...', इमरान खान की पार्टी पर बैन लगाने के PAK सरकार के फैसले पर बोला अमेरिका
पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन लगाने का ऐलान किया था. अब इस मामले पर अमेरिका ने बयान दिया है. अमेरिका का कहना है कि इमरान की पार्टी PTI पर बैन लगाने का फैसला एक जटिल राजनीतिक प्रक्रिया है, अगर किसी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो यह काफी चिंताजनक होगा.