खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम है. आज कई ऐसी खबरें हैं जिन पर नजर रहेगी. सबसे पहले बात सेना में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ स्कीम' की. इस स्कीम का विरोध तेज हो गया है. खासकर बिहार में इसे लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. वहीं, लखनऊ के PUBG हत्याकांड मामले में आरोपी नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा है कि मां को उसी ने मारा है. रांची हिंसा की बात करें तो बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के कथित आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किए जाने के एक दिन बाद सरकार ने पुलिस से जवाब मांगा है. उधर, राजस्थान के कोटा में चल रही दो दिवसीय बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं, लेकिन बिना संबोधन किए ही चली गईं. इसके अलावा उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपी चंद नारंग का निधन हो गया है. 91 वर्षीय नारंग ने अमेरिका में अंतिम सांस ली.
Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध तेज हो गया है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम युवा भी इसका विरोध जता रहे हैं. खासकर बिहार में बवाल बढ़ता जा रहा है. आज बिहार के जहानाबाद में छात्रों ने बवाल किया है. वहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई. छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की.
मजिस्ट्रेट के सामने PUBG हत्याकांड के आरोपी ने कबूला, 'हां, मैं अपनी मां को गोली मार कर आया हूं'
PUBG Murder Case: लखनऊ के PUBG हत्याकांड मामले में पुलिस अभी कई सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है. इस बीच हत्याकांड के आरोपी नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने बड़ा बयान दिया है. वह बोला कि उसी ने अपनी मां को मारा है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को अभी भी किसी तरह का पछतावा नहीं है और वह बेझिझक अपनी मां की हत्या पर बातें कर रहा है.
रांची हिंसा: आरोपियों के पोस्टर लगाने पर नया बवाल, सरकार ने SSP से मांगी सफाई
झारखंड की राजधानी रांची में बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के कथित आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किए जाने के एक दिन बाद राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण इक्का ने बुधवार शाम वारिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से इस कथित ‘गैरकानूनी’ गतिविधि पर स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि राज्य की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाने के बाद पुलिस ने ‘‘तकनीकी त्रृटि’’ के कारण इन्हें वापस ले लिया था. पुलिस ने कहा था कि वह त्रृटि को ठीक कर पोस्टर जारी करेगी.
राजस्थान के कोटा में चल रही दो दिवसीय बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं तो जरूर, लेकिन बिना संबोधन किए ही चली गईं. पता चला है कि बैठक में उनका संबोधन प्रस्तावित था. राजे बुधवार सुबह 11:00 बजे बैठक में पहुंची थीं. करीब 3 घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहीं. इसके बाद बिना संबोधन किए चली गईं. यहां पर वह सभी पदाधिकारियों के साथ मंचासीन रहीं, लेकिन वे पूरी मीटिंग में नहीं रुकीं.
उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपी चंद नारंग का निधन हो गया है. 91 वर्षीय नारंग ने अमेरिका में अंतिम सांस ली. नारंग का जन्म 1931 में बलूचिस्तान में हुआ था. 57 किताबों के रचयिता गोपीचंद नारंग को पद्म भूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी अलंकृत किया गया था. उनकी कुछ प्रमुख रचनाओं में उर्दू अफसाना रवायात और मसायल, इकबाल का फन,अमीर खुसरो का हिंदवी कलाम, जदीदियत के बाद शामिल हैं.