चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. सात चरणों में वोटिंग होगी और 2 जून को मतगणना होगी. इसके साथ ही आयोग ने चार राज्यों-आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, सिक्किम और ओडिशा के चुनावी कार्यक्रम का भी ऐलान किया. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. दो दिन के इस कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने शिरकत की. दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता के कविता को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
Lok Sabha Election Dates 2024: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को मतगणना, 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग का देखें पूरा शेड्यूल
लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी बज गई है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरा चुनाव 7 फेज में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
Odisha Assembly Election Schedule: ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में 13 मई से शुरू होगी वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल
Odisha Assembly Election Schedule 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया रहा है. आयोग ने ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है जहां चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. मौजूदा ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल इसी साल जून में खत्म हो रहा है.
दिल्ली शराब घोटाला मामला: के. कविता को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा
दिल्ली शराब नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को दिल्ली की एक कोर्ट ने सात दिन (23 मार्च तक) के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने राजधानी की रोज़ एवेन्यू कोर्ट में अपनी गिरफ़्तारी को अवैध बताया. उनके वकील ने ईडी पर उनकी गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया. पिछले हफ्ते ही ईडी और आयकर विभाग ने उनके हैदराबाद स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की थी.
India Today Conclave 2024: कुछ ही देर में होगा पीएम मोदी का संबोधन
राजधानी दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 के दूसरे दिन आज पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. कुछ ही देर में पीएम का संबोधन होगा. पहले दिन इस कॉन्क्लेव में राजनीतिक जगत से गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता पी चिंदबरम, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे नेताओं ने शिरकत की. वहीं मनोरंजन जगत से अक्षय कुमार, सामंथा और टाइगर श्रॉप जैसे दिग्गजों ने भाग लिया और खेल से ध्रुव जुरैल और सरफराज अहमद ने हिस्सा लिया. कॉन्क्लेव का समापन अमित शाह के भाषण से हुआ और इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव तो नोएडा से महेंद्र नागर, अखिलेश ने किया 6 और उम्मीदवारों का ऐलान
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने मिश्रिख सीट से पार्टी उम्मीदवार को बदल लिया है और वहां से पहले पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी को कैंडिडेट घोषित किया था लेकिन अब उनकी जगह मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दे दिया गया है. इसके अलावा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेंद्र नागर को टिकट दिया है. इसके अलावा सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे और जालौन से नारायण दास अहिरवार को टिकट दिया है.