लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की शनिवार रात पाकिस्तान में हत्या कर दी गई. वह एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी था, जो कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था. संभल में होली के बाद रविवार को एडिशनल एसपी ऑफिस के परिसर में जमकर होली खेली जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के दौरान एक निजी विश्वविद्यालय में खुलेआम नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर भड़के हुए हैं. ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को कह दिया है कि अगर उनकी गतिविधियां नहीं रुकी तो वे उनकी जिंदगी को नरक से भी बदतर कर देंगे. इतना ही नहीं ट्रंप ने हूती विद्रोहियों का समर्थन करने पर ईरान को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि हूतियों के समर्थन को तुरंत बंद करना होगा. पढ़ें रविवार की पांच बड़ी खबरें...
लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल की शनिवार रात पाकिस्तान में हत्या कर दी गई. वह एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी था, जो कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था. वह 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड हाफिज सईद का बेहद करीबी था. पीओके के झेलम में कल रात आठ बजे अबु कताल की कल रात हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने अबु कताल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. वह पीओके में बैठकर जम्मू कश्मीर में लगातार हमले करवा रहा था.
2. संभल में होली के गीतों पर झूमे CO अनुज चौधरी, तालाबनुमा गड्ढे में मस्ती करते दिखे जवान
संभल में होली के बाद रविवार को एडिशनल एसपी ऑफिस के परिसर में जमकर होली खेली जा रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तालाबनुमा गड्ढे में रंग घोलकर होली खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही होली के गीतों पर सभी पुलिसकर्मी झूमते भी नजर आ रहे हैं.
3. एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती, जानें क्या हुआ?
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. रहमान डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में हैं. उनका इलाज चल रहा है.
4. मेरठ: प्राइवेट विश्वविद्यालय में खुलेआम नमाज पढ़ने पर बवाल, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के दौरान एक निजी विश्वविद्यालय में खुलेआम नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. गंगा नगर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि कार्तिक हिंदू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि आंतरिक जांच में पाया गया कि खुले में नमाज अदा करना और उसका वीडियो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से बनाया गया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर भड़के हुए हैं. वह हूती विद्रोहियों पर इस कदर गुस्सा हैं कि उनके आदेश पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को कह दिया है कि अगर उनकी गतिविधियां नहीं रुकी तो वे उनकी जिंदगी को नरक से भी बदतर कर देंगे. इतना ही नहीं ट्रंप ने हूती विद्रोहियों का समर्थन करने पर ईरान को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि हूतियों के समर्थन को तुरंत बंद करना होगा.