कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं, इनके साथ कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायक भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये सरकार अगर अटल-आडवाणी की होती तो हमारी बात मानती. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
कमलनाथ बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंचे, कई विधायकों संग ले सकते हैं बीजेपी में एंट्री
लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है. इससे पहले विपक्ष को लगातार झटके लग रहे हैं. ताजा झटका कांग्रेस को मध्य प्रदेश में लग सकता है. कारण, कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं, इनके साथ कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायक भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. इस बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.
'अटल-आडवाणी की सरकार होती तो...', किसान आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत, हरिद्वार से गाजीपुर बॉर्डर तक प्रदर्शन का ऐलान
किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत में कहा कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में जमीनों की क़ीमतें बढ़ेंगी, लेकिन फसल की क़ीमत कम होंगी. हमने 13 महीने जो आंदोलन चला तब भी कहा था कि देश में रोटी पर क़ब्ज़ा होगा, भूख के आधार पर रोटी तय होगी. किसान आंदोलन के बीच उन्होंने कहा कि ये सरकार अगर अटल-आडवाणी की होती तो हमारी बात मानती, लेकिन ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. जिनसे आपकी लड़ाई है, वो आपको दिखाई नहीं देगा.
'कमल का फूल ही लोकसभा चुनाव में हमारा उम्मीदवार', पार्टी अधिवेशन में बोले PM मोदी
लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की 370 लोकसभा सीटें जीतना श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार है. इस दौरान उन्होंने सदस्यों से अपनी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
वाराणसी में राहुल गांधी की यात्रा का विरोध, राम ध्वज दिखाए… काफिला गुजरने के बाद गंगाजल से धोई सड़क
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पहले राम भक्तों ने विरोध किया. अब भाजपाइयों को उस रास्ते को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया, जहां से राहुल गांधी गुजरे थे. सुबह राहुल गांधी की न्याय यात्रा के निकलने के थोड़ी देर बाद ही जहां राम भक्तों ने उन्हें जय श्री राम लिखा हुआ भगवा झंडा लहराकर दिखाया. इसके बाद भाजपाइयों ने राहुल गांधी के उसे पड़ाव का शुद्धिकरण किया, जहां से उन्होंने अपना संबोधन दिया था.
पेरासिटामोल सहित कई नकली दवाएं देश भर में बेचने वाले रैकेट का हुआ पर्दाफाश
गुजरात के खाद्य एवं औषधि विभाग ने नकली दवा बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. गुजरात के खाद्य एवं औषधि नियामक आयुक्त द्वारा गुजरात के विभिन्न इलाकों से नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री और राज्य में बिक्री के रैकेट को उजागर किया है. इस रैकेट के पास से गुजरात खाद्य एवं औषधि नियामक ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भुज और ईडर से 1.75 करोड़ से अधिक क़ीमत की नकली एंटीबायोटिक दवाओं का जत्था जब्त किया है.