कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ एक आतंकी ढेर हो गया है. सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. वहीं, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपी भारतीय मूल के शख्स को चेक रिपब्लिक से अमेरिका लाया गया है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ये कार्रवाई की.ये मुठभेड़ बांदीपोरा के अरागम इलाके में रविवार देर रात शुरू हुई थी. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला. ढेर आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई.
2. खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपी को लाया गया अमेरिका
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित (Extradited) किया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स की वेबसाइट से पता चला है कि निखिल गुप्ता (52) को 16 जून को अमेरिका के ब्रूकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया. बाद में एक सूत्र ने गुप्ता के प्रत्यर्पण की पुष्टि की.
3. लड़की ने बहस की तो युवक ने कर दी हत्या, MP से अगवा कर लाया था राजस्थान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लड़की के अपहरण और फिर उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और बहस के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है.
4. टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 की पिक्चर साफ... देखें पूरा शेड्यूल
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 में एंट्री कर चुका है. रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत ने इंग्लैंड की किस्मत चमक दी और उसने सुपर 8 में एंट्री कर ली है. साथ ही सुपर-8 में पहुंचने वाली 8वीं और आखिरी टीम बांग्लादेश बन गई है. बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर 8 में एंट्री मारी.
5. आसमानी आग से झुलस रहा उत्तर भारत, जानें देशभर के मौसम का अपडेट
उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. हीटवेव के प्रकोप की वजह से दिन के साथ रात में भी काफी गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 19 जून तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है. वहीं 18 जून तक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और जम्मू के कुछ हिस्सों में हीटवेव का सितम जारी रहने के आसार हैं.