आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 फरवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की अनुमति दे दी है. महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यूक्रेन में जंग खत्म करने को लेकर अमेरिका ने रूस के साथ सऊदी अरब में बैठक की है.
सत्येंद्र जैन को झटका, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय को राष्ट्रपति ने दी इजाजत
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की अनुमति दे दी है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येन्द्र कुमार जैन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 218 के तहत कोर्ट में मामला चलाने के लिए अनुमित मांगी थी.
'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदला...', सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी, यूपी सरकार पर लगाए आरोप
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. हालिया भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए ममता ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताया. उन्होंने कहा कि VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है.
पटना में एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर चलाई थी 5 गोलियां
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में हुए जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला गंभीर जमीनी विवाद का है, जिसमें अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद अपराधी पास के ही एक घर में जाकर छिप गए थे, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था.
KIIT सुसाइड केस: ओडिशा सरकार ने जांच के लिए गठित की हाई लेवल कमेटी, 2 सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के हस्तक्षेप के बाद नेपाली दूतावास, ओडिशा सरकार से लेकर पुलिस तक सक्रिय हो गई है. पुलिस ने बयान जारी करके कहा है कि छात्रों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.
'जरूरत पड़ी तो जेलेंस्की से बात करेंगे पुतिन...', सऊदी में अमेरिका के साथ बैठक के बीच रूस का ऐलान
यूक्रेन में जंग खत्म करने को लेकर अमेरिका ने रूस के साथ सऊदी अरब में बैठक की है. बैठक में इन दोनों मुल्कों के प्रतिनिधियों के अलावा सऊदी के प्रतिनिधि भी शामिल रहे, लेकिन यूक्रेन की तरफ से किसी को भई मीटिंग में नहीं बुलाया गया. इस बीच रूस की तरफ से बड़ा बयान आया है कि अगर बहुत जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर सकते हैं.