scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जुलाई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी आलाकमान को यूपी में लोकसभा चुनाव में संतोषजनक प्रदर्शन ना करने पाने की वजह बताई है. चौधरी ने 80 सीटों पर पार्टी के 40 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक के आधार पर इंटरनल रिपोर्ट तैयार की है. ये रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है.

Advertisement
X
आज सुबह की ताजा खबरें (फाइल फोटो)
आज सुबह की ताजा खबरें (फाइल फोटो)

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी आलाकमान को यूपी में लोकसभा चुनाव में संतोषजनक प्रदर्शन ना करने पाने की वजह बताई है. चौधरी ने 80 सीटों पर पार्टी के 40 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक के आधार पर इंटरनल रिपोर्ट तैयार की है. ये रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है. उन्होंने इस रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की है. पढें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1)- 40 हजार कार्यकर्ताओं का फीडबैक, 15 पेज की रिपोर्ट... यूपी BJP चीफ ने आलाकमान को बताई हार की ये वजहें

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई हैं. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक पार्टी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. अब 2024 के चुनाव के नतीजों पर यूपी में पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट पर बीजेपी आलाकमान ने चर्चा की है. 

2)- NEET पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंची CBI, पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों को हिरासत में लिया

NEET पेपर लीक मामले में आज होनी वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीबीआई पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंच गई है और इस मामले में इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है.  

Advertisement

3)- Agniveer Scheme Updates: 4 साल देश सेवा... हाथ में 23 लाख, अग्निवीर को लेकर कई अच्छी खबरें, जानिए विकलांगता या वीरगति पाने पर कितना पैसा मिलेगा?

लोकसभा चुनाव में अग्निवीर का मुद्दा खूब उठाया गया, चुनाव के बाद भी संसद से लेकर सड़क तक अग्निवीर मसले को लेकर बयानबाजी चरम पर है. सरकार अग्निपथ स्कीम को हर हाल में सही बता रही है, जबकि विपक्ष का कहना है कि सेना में 4 साल की नौकरी की सही नहीं है, सरकार इसमें बदलाव करे. 

4)- छत्तीसगढ़: बीजापुर के जंगल में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए हैं, इसके साथ ही 4 जवान जख्मी भी हुए हैं. घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज. बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किए जाने की चल रही तैयारी. 

5)- IMD Rain Alert: अगले 3 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मैप में देखें कहां-कहां छाए घने बादल

मॉनसूनी सीजन में उमस भरी गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement