खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम है. अग्निपथ योजना के विरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण मिलेगा. जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में आतंकियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद की हत्या कर दी. देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) आज 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है. पीएम मोदी ने आज गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन मनाया. जानिए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में बवाल मचा है. युवा सड़कों पर उतर अग्निवीर की भर्ती को लेकर विरोध जाहिर कर रहे हैं तो वहीं अब गृह मंत्रालय ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.
2. जम्मू-कश्मीर के पंपोर में SI फारूक अहमद की हत्या, आतंकियों ने किडनैप करने के बाद मारा
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव धान के खेत में पड़ा मिला है. एसआई की हत्या की गई है. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है. शव को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसआई का अपहरण करके सुनसान जगह पर ले जाया गया, फिर गोली मारकर हत्या करके शव फेंक दिया गया.
3. देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 24 घंटे में 13,216 नए केस मिले
देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए. जो शुक्रवार की तुलना में 2.9% ज्यादा हैं. देश में अब तक कुल केस 4,32,83,793 हो गए हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां 4,165 मामले आए. इसके बाद केरल में 3,162, दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में 634 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट किया गया.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) आज, 18 जून को 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होते ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 47 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. यूपी बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजलेट घोषित करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है. पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उनकी पूजा-अर्चना भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शॉल भी दी. प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के चरणों में बैठकर उनसे बातें करते भी नजर आए. इससे पहले, पीएम मोदी की मां हीराबेन के उम्र के 100वें वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर घर में विशेष पूजा भी आयोजित हुई.