नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस धरती के लिए रवाना होने वाले हैं, जिस पर पूरी दुनिया नजर गड़ाए हुए है. वहीं, नागपुर के महाल में सबसे पहले हिंसा हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उग्र भीड़ ने 25 से अधिक बाइक और तीन कारों को आग के हवाले कर दिया. अब तक 60 से 65 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है जबकि 25 से 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- भारत की जमीन से तुलसी गबार्ड ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गई बांग्लादेश की यूनुस सरकार?
तुलसी गबार्ड ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस्लामिक आतंकवाद को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का लंबे समय से दुर्भाग्यपूर्ण उत्पीड़न, हत्या और दुर्व्यवहार अमेरिकी सरकार और राष्ट्रपति ट्रंप और उनके प्रशासन के लिए चिंता का विषय रहा है.
नागपुर के महाल में सबसे पहले हिंसा हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उग्र भीड़ ने 25 से अधिक बाइक और तीन कारों को आग के हवाले कर दिया. अब तक 60 से 65 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है जबकि 25 से 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
भारतीय समय के मुताबिक, 18 मार्च को 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग यानी अनडॉक किया जाएगा.
4- गाजा पर इजरायल की सेना ने फिर किया एयरस्ट्राइक, 44 नागरिकों की मौत
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "समूह द्वारा युद्ध विराम बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद इज़रायल ने गाजा में हमास के खिलाफ़ सैन्य अभियान फिर से शुरू कर दिया है."
5- आ गई गर्मी! उत्तर भारत में चढ़ने लगा पारा, अब सताएगा शुष्क मौसम, जानें IMD ताजा अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभावों के कारण उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हालांकि, अब मौसम साफ हो गया है.