करतारपुर कॉरिडोर नहीं ले जाने पर एक बार फिर सिद्दू और पंजाब सीएम के बीच टकराव देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ 'चिलमजीवी' वाले बयान पर अखिलेश यादव घिरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि बिहार में भी अब यूपी जैसा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. सिद्धू-चन्नी में फिर बढ़ी रार! करतारपुर कॉरिडोर नहीं ले जाने पर नाराज हुए प्रदेश अध्यक्ष
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू फिर से आमने-सामने आ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार की ओर से गृह मंत्रालय (MHA) से पहले जत्थे में 50 लोगों को साथ ले जाने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू को छोड़कर अपने साथ कुछ करीबी कैबिनेट मंत्रियों और उनके परिवारों को लेकर करतारपुर कॉरिडोर पहुंच गए. इससे सिद्धू बेहद नाराज हो गए हैं और उनके समर्थक नेता भी चन्नी पर सवाल उठा रहे हैं.
2. 'चिलमजीवी' कहने पर घिरे अखिलेश यादव, संत समाज की दो टूक- ओछी राजनीति में हमें न घसीटें
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर निशाना साधते हुए भगवा वस्त्रधारी संतों को 'चिलमजीवी' कहना अखिलेश यादव को मुसीबत में डालता नजर आ रहा है. अखिल भारतीय संत समिति ने अखिलेश यादव के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए बिना देर किये संत समाज से क्षमा मांगने को कहा है.
3. हेल्थ सेक्टर में भारत का दुनिया में डंका, 'फार्मेसी ऑफ वर्ल्ड' कहा जा रहा: पीएम मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फार्मास्युटिकल क्षेत्र के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में कहा कि चाहे जीवनशैली हो, दवाएं हों, चिकित्सा तकनीक हो, या टीके हों, स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू पर पिछले दो वर्षों में वैश्विक ध्यान दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र द्वारा अर्जित वैश्विक विश्वास के चलते हाल के दिनों में भारत को 'विश्व की फार्मेसी' भी कहा गया है.
4. यूथ पर फोकस, चुनावी राज्यों में बेरोजगारी चौपाल तो फुटबॉल मैच का आयोजन कर रही है कांग्रेस
कांग्रेस अपने खोए हुए सियासी जनाधार को दोबारा से वापस पाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में युवाओं के बीच अपनी पैठ जमाने के लिए कांग्रेस नए तरीके आजमा रही हैं. कांग्रेस चुनावी राज्य उत्तराखंड में युवाओं का दिल जीतने के लिए बेरोजगार युवा चौपाल लगा रही है तो गोवा में फुटबॉल टूर्नामेंट करा रही है. इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया बोल' कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके जरिए युवा नेताओं और प्रवक्ता की तलाश कर रही है.
5. बिहार में भी यूपी जैसा एक्सप्रेस-वे बनाने का नीतीश सरकार का ऐलान, 550 KM की यात्रा होगी आसान
बिहार में भी अब यूपी जैसा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. नीतीश सरकार ने इसका ऐलान किया है. ये एक्सप्रेस-वे पटना से कोलकाता के बीच बनाया जाएगा. इससे 550 किलोमीटर की यात्रा आसान हो जाएगी.