खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ श्रद्धा हत्याकांड में एक और चैट सामने आ गई है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इमरान खान की जान को कोर्ट ने फिर खतरे में बता दिया है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
श्रद्धा और आफताब के रिश्ते में बीते दो सालों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसके सबूत लगातार सामने आ रहे हैं. अब एक वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने अपने टीम लीडर को बताया है कि आफताब ने उसे पीटा था. इससे पहले श्रद्धा की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे.
2. 'जनसंख्या नियंत्रण अदालत का काम नहीं', टू चाइल्ड पॉलिसी से जुड़ी याचिका SC में खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने देश में लगातार बढ़ रही आबादी को काबू में करने के उपाय के तौर पर दो बच्चों की नीति का आदेश देने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी. याचिकाकर्ता ने अदालत में अलग-अलग दलीलें और तर्क देकर इस मामले की पेचीदगी बताने की कोशिश की. लेकिन अदालत ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह याचिका वापस लेने योग्य है.
3. उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, 12 लोगों की मौत
उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. रेस्क्यू अभी भी जारी है और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है. बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी. मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
4. Hardik Pandya: अब टीम में सीनियर प्लेयर्स का क्या होगा रोल? कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान
सीनियर प्लेयर्स की भूमिका को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है, यह सीरीज़ नए खिलाड़ियों का रोल तय करने में मददगार साबित होगी. इस सीरीज़ के लिए कप्तान बने हार्दिक पंड्या ने कहा कि आगे के लिए चीज़ें तय होंगी, अगर ज़रूरत पड़ती है तो मेरा और अन्य सीनियर प्लेयर का कुछ दूसरा रोल भी हो सकता है और हम उसे निभाने के लिए तैयार होंगे.
5. पाकिस्तान: इमरान खान पर फिर हो सकता है जानलेवा हमला... कोर्ट ने किया आगाह
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर इस महीने जानलेवा हमला हो गया था. आजाद मार्च निकालने के दौरान एक शख्स ने उन्हें गोली मारी थी. अब उस चोट से तो इमरान खान उबर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के कोर्ट ने आगाह किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री पर फिर जानलेवा हमला हो सकता है. कोर्ट के पास इंटेलिजेंस की कुछ रिपोर्ट आई हैं, उन्हीं के आधार पर कहा जा रहा है कि इमरान खान पर अभी संकट टला नहीं है और उन पर फिर हमले की भी आशंका है.