आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो मोहाली वीडियो लीक मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, नामीबिया से आए चीतों ने भारत में 24 घंटे पूरे कर लिए हैं, पहले वे नए माहौल में सहमे-सहमे दिख रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे एडजस्ट हो रहे हैं. जानिए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें -
1. मोहाली: वीडियो लीक मामले में आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड शिमला से अरेस्ट
मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. उसके माध्यम से कई खुलासे होने की बात कही जा रही है. इस मामले में आरोपी छात्रा के बाद ये दूसरी गिरफ्तारी है.
2. नामीबिया से आए चीतों के भारत में 24 घंटे पूरे, नए माहौल में दिखे सहमे-सहमे
कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों को चौबीस घंटे पूरे हो चुके हैं. पार्क प्रबंधन का कहना है कि रिलीज के बाद नया परिवेश देखकर चीते थोड़ा सहमे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने यहां एडजस्ट करना शुरू कर दिया है. नामीबिया से भारत के कूनो पालपुर पहुंचे चीतों को बाड़े में छोड़े हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं.
3. IRCTC घोटाले पर घिरे तेजस्वी यादव, BJP बोली- जांच प्रभावित कर सकते हैं डिप्टी सीएम
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया गया है. जायसवाल ने IRCTC घोटाले में जांच का सामना कर रहे तेजस्वी यादव को लेकर कहा है कि वे बिहार के डिप्टी सीएम हैं और जब देश के गृह राज्य मंत्री को ठंडा करने की धमकी दे सकते हैं तो ऐसा व्यक्ति घोटाले पर जमानत पर बाहर रहते हुए जांच को भी प्रभावित कर सकता है.
4. इस Virus से खतरे में आपका बैंक अकाउंट! एक गलती बना देगी कंगाल, सरकारी एजेंसी ने जारी की चेतावनी
भारतीय बैंकिंग कस्टमर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. उनको टारगेट किया जा रहा है. इस बार एक नए तरीके के मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर कैंपेन से उनको निशाने पर लिया जा रहा है. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावनी जारी की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी CERT-In ने हालिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. इस वजह से SOVA मैलवेयर से बच के रहने की जरूरत है.
5. नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सियासत, जदयू गंभीर, राजद का भी समर्थन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर या मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद उनकी पार्टी जदयू में गंभीर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि इसे लेकर एक तरफ बीजेपी हमलावर है, तो वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की ओर से नीतीश कुमार को समर्थन मिलने लगा है.