scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक के मामले में बवाल जारी है. पुलिस ने आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं स्टूडेंट्स इतने से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी मांग है कि पुलिस उनसे एफआईआर की कॉपी शेयर करे.

Advertisement
X
वीडियो लीक कांड के बाद यूनिवर्सिटी के सामने स्टूडेंट्स ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया. (फोटो-एजेंसी)
वीडियो लीक कांड के बाद यूनिवर्सिटी के सामने स्टूडेंट्स ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया. (फोटो-एजेंसी)

आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो मोहाली वीडियो लीक मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं,  नामीबिया से आए चीतों ने भारत में 24 घंटे पूरे कर लिए हैं, पहले वे नए माहौल में सहमे-सहमे दिख रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे एडजस्ट हो रहे हैं. जानिए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. मोहाली: वीडियो लीक मामले में आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड शिमला से अरेस्ट

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. उसके माध्यम से कई खुलासे होने की बात कही जा रही है. इस मामले में आरोपी छात्रा के बाद ये दूसरी गिरफ्तारी है.


2. नामीबिया से आए चीतों के भारत में 24 घंटे पूरे, नए माहौल में दिखे सहमे-सहमे

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों को चौबीस घंटे पूरे हो चुके हैं. पार्क प्रबंधन का कहना है कि रिलीज के बाद नया परिवेश देखकर चीते थोड़ा सहमे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने यहां एडजस्ट करना शुरू कर दिया है. नामीबिया से भारत के कूनो पालपुर पहुंचे चीतों को बाड़े में छोड़े हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं.

Advertisement

3. IRCTC घोटाले पर घिरे तेजस्वी यादव, BJP बोली- जांच प्रभावित कर सकते हैं डिप्टी सीएम

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया गया है. जायसवाल ने IRCTC घोटाले में जांच का सामना कर रहे तेजस्वी यादव को लेकर कहा है कि वे बिहार के डिप्टी सीएम हैं और जब देश के गृह राज्य मंत्री को ठंडा करने की धमकी दे सकते हैं तो ऐसा व्यक्ति घोटाले पर जमानत पर बाहर रहते हुए जांच को भी प्रभावित कर सकता है.


4. इस Virus से खतरे में आपका बैंक अकाउंट! एक गलती बना देगी कंगाल, सरकारी एजेंसी ने जारी की चेतावनी

भारतीय बैंकिंग कस्टमर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. उनको टारगेट किया जा रहा है. इस बार एक नए तरीके के मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर कैंपेन से उनको निशाने पर लिया जा रहा है. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावनी जारी की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी CERT-In ने हालिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. इस वजह से SOVA मैलवेयर से बच के रहने की जरूरत है.

5. नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सियासत, जदयू गंभीर, राजद का भी समर्थन

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर या मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद उनकी पार्टी जदयू में गंभीर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि इसे लेकर एक तरफ बीजेपी हमलावर है, तो वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की ओर से नीतीश कुमार को समर्थन मिलने लगा है.

Advertisement
Advertisement