राजस्थान के उदयपुर में चले चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस ने डिक्लेरेशन में परिवारवाद से दूरी बनाने की बात कही थी लेकिन कुछ ही महीने बाद उसी राज्य में पार्टी परिवारवाद के भंवर में फंसती दिख रही है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने लखीमपुर खीरी गैंगरेप और हत्या के मामले में शामिल मुसलमान आरोपियों को चौराहे पर आधा गाड़कर उन्हें पत्थरों से मारने की सजा देने की मांग की है. लखीमपुर खीरी एक बार फिर गैर समुदाय के युवकों की पिटाई से लड़की की मौत को लेकर चर्चा में है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
राजस्थान के उदयपुर में चले चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस ने डिक्लेरेशन में परिवारवाद से दूरी बनाने की बात कही थी लेकिन कुछ ही महीने बाद उसी राज्य में पार्टी परिवारवाद के भंवर में फंसती दिख रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले विधानसभा स्तर पर दो डेलिगेट्स बनाए जाने थे जो पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए वोट करेंगे. सीएम गहलोत समेत कई मंत्री और विधायक एक तो खुद ही पीसीसी के सदस्य बन गए और दूसरा अपने बेटे-बेटी-पत्नी या किसी रिश्तेदार को डेलीगेट बनवा दिया.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने लखीमपुर खीरी गैंगरेप और हत्या के मामले में शामिल मुसलमान आरोपियों को चौराहे पर आधा गाड़कर उन्हें पत्थरों से मारने की सजा देने की मांग की है. ताकि कोई आगे से दुष्कर्म करने की कोशिश ना करें.
3- लखीमपुर खीरी: छेड़छाड़, पिटाई के बाद लड़की की मौत, पुलिस ने JCB से गड्ढा खुदवाकर दफना दिया शव
लखीमपुर खीरी एक बार फिर गैर समुदाय के युवकों की पिटाई से लड़की की मौत को लेकर चर्चा में है. बताया जा रहा है कि युवक लड़की के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीट दिया. 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि 14 सितंबर को भी निघासन में 2 सगी नाबालिग बहनों की रेप के बाद हत्या कर शवों को पेड़ पर लटका दिया गया था.
पश्चिम बंगाल में किसानों ने आत्महत्या को लेकर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई थी. इसमें सामने आया है कि सिर्फ पश्चिमी मेदिनीपुर में पिछले साल 122 किसानों ने सुसाइड किया था. जबकि हाल ही में एनसीआरबी की रिपोर्ट में सामने आया था कि पश्चिम बंगाल में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की थी.
5- IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका, मोहम्मद शमी हुए बाहर, इस बॉलर को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर को होने वाले पहले मुकाबले में खेलना लगभग तय था, लेकिन पॉजिटिव होने के चलते टीम के साथ मोहाली की यात्रा भी नहीं कर पाए.