दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड चल रही है. वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है. यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने पर अब चार्ज देना पड़ सकता है. इसके अलावा देश में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
1- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI, LG ने की थी जांच की सिफारिश
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
2- राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, फैंस-सेलेब्स कर रहे दुआ, बोले- बस थोड़ा सा जोर और लगा दो भाई
अपने कॉमिक एक्ट से सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद से उनकी हालत कई दिनों से गंभीर बनी हुई है. राजू श्रीवास्तव की कंडीशन काफी क्रिटिकल है. उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है. डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया है. अब बस दुआओं का ही सहारा है. फैंस, फैमिली से लेकर सेलेब्स तक, सभी राजू श्रीवास्तव की स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
3- UPI से पैसे ट्रांसफर करना हो सकता है महंगा, डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन भी नहीं रहेगा फ्री
भारत का अपना डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई (UPI) लॉन्च होने के बाद से ही बड़ा हिट साबित हुआ है. इसकी एक बड़ी वजह चुटकियों में पेमेंट सेटल हो जाना और इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगना है. हालांकि आने वाले समय में स्थितियों में बदलाव देखने का मिल सकता है और लोगों को यूपीआई से पेमेंट करने के बदले चार्ज देना पड़ सकता है. रिजर्व बैंक ने इसे लेकर 'डिस्कशन पेपर ऑन चार्जेज इन पेमेंट सिस्टम (Discussion Paper on Charges in Payment Systems)' जारी किया है और इसपर लोगों से टिप्पणियां मंगाई है.
4- अमेरिका में फिर बसने की तैयारी में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, 2019 में छोड़ी थी नागरिकता
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अमेरिका लौटने और अपनी पत्नी व बेटे के साथ बसने के लिए यूएस ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं. श्रीलंकाई अखबार डेली मिरर ने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि राजपक्षे के वकीलों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते महीने ही शुरू कर दी थी. राजपक्षे की पत्नी लोमा राजपक्षे अमेरिकी नागरिक हैं, इसलिए वह ग्रीन कार्ड के लिए योग्य हैं.
5- Janmashtami 2022 Date: आज मना रहे हैं जन्माष्टमी? बस इतने बजे तक रहेगा शुभ मुहूर्त
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों के मन में काफी ज्यादा कंफ्यूजन देखने को मिला. कुछ लोगों ने जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त 2022 को मनाया जबकि कुछ लोग आज 19 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. तो अगर आप भी आज ही जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं तो आइए जानते हैं भागवान श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र और पूजा विधि.