कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले पर उबाल के बीच टीएमसी सांसद का विवादित बयान आया है. उन्होंने कहा, "अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घूमेंगे तो क्या होगा." जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने राजनीति में डेब्यू किया है. वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. उदयपुर में स्कूल में चाकूबाजी में घायल दसवीं के क्षात्र की मौत हो गई है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
'अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घूमेंगे...', कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर TMC सांसद का विवादित बयान
बांकुरा के तृणमूल कांग्रेस सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर के घटना के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के आंदोलन पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, डॉक्टर आंदोलन के नाम पर अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घूमने चले जाएंगे तो जन रोष तो होगा ही.
पीडीपी के सूत्रों के अनुसार, यह कदम महबूबा मुफ्ती की ओर से अपनी राजनीतिक विरासत को बेटी को सौंपने की दिशा में पहला कदम है, क्योंकि महबूबा खुद अब मेंटर की भूमिका में आ रही हैं और उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
भोलानाथ ने बताया, "सुबह से ही हमारे इलाके की एक लड़की की मौत की खबर चल रही थी. रात 12 बजे के बाद बॉडी श्मशान घाट पर लाई गई. पोस्टमार्टम शाम 6 बजे तक हो चुका था, जिससे बॉडी के डीकंपोज़ होने का खतरा था. आम तौर पर पोस्टमार्टम के बाद जल्दी बॉडी आ जाती है, लेकिन इस बार देर हो गई थी."
उदयपुर: चाकूबाजी में घायल 10वीं के छात्र ने अस्पताल में तोड़ा दम, घटना के बाद जमकर मचा था बवाल
उदयपुर में चाकूबाजी में घायल हुए 10वीं के छात्र देवराज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया और अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मौके पर कलेक्टर एसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात है. मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एनकाउंटर जारी
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया है, जिसमें एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि जवान टीम को लीड कर रहे थे, जब आतंकियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. वह घायल हो गए थे लेकिन बाद में उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया.