scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 दिसंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: उत्तर प्रदेश के संभल में आज सुबह उस वक्त हलचल मच गई, जब भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंची. टीम ने आवास में घुसकर बिजली की जांच-पड़ताल की और हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग को खंगाला.

Advertisement
X
ताजा खबरें
ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश के संभल में आज सुबह उस वक्त हलचल मच गई, जब भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंची. टीम ने आवास में घुसकर बिजली की जांच-पड़ताल की और हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग को खंगाला. वहीं, भगोड़े बिजनेसमेन विजय माल्या ने 14,131 करोड़ रुपये की वसूली पर ED को निशाने पर लिया है. ED ने भारी मात्रा में अवैध संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की थी, जिसमें 2021 में बैंक कंसोर्टियम को 14,130 करोड़ रुपये की संपत्तियों की वापसी का आदेश दिया गया था. पढ़िए, आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- एक साल की मीटर रीडिंग जीरो... संभल सांसद बर्क के घर बिजली टेम्परिंग के मिले सबूत, सुबह-सुबह पड़ा छापा

यूपी के संभल में सुबह उस समय हलचल मच गई, जब भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंची. टीम ने आवास में घुसकर बिजली की जांच-पड़ताल की और हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग को खंगाला.

2- फ्रॉड 6 हजार करोड़ का और विजय माल्या से वसूले गए 14 हजार करोड़... जानिए कैसे हुआ ये, अब खुद मांग रहे 'इंसाफ'

भगोड़े बिजनेसमेन विजय माल्या ने 14,131 करोड़ रुपये की वसूली पर ED को निशाने पर लिया है. ED ने भारी मात्रा में अवैध संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की थी, जिसमें 2021 में बैंक कंसोर्टियम को 14,130 करोड़ रुपये की संपत्तियों की वापसी का आदेश दिया गया था.

Advertisement

3- रूस की कैंसर वैक्सीन कितनी बड़ी उपलब्धि? जानिए- देश और दुनियाभर में कितना विकराल है खतरा

WHO की रिपोर्ट में सामने आया है कि पुरुषों में सबसे ज्यादा मुंह या गले के कैंसर के मामले सामने आते हैं. इसके बाद लंग कैंसर है. 2022 में पुरुषों में कैंसर के 6.91 लाख मामले सामने आए थे. इनमें से डेढ़ लाख से ज्यादा मामले मुंह-गले या लंग कैंसर के थे.

4- ICU में मरीज पर टोना टोटका करता दिखा 'तांत्रिक', सामने आया सरकारी अस्पताल का वीडियो तो उठे सवाल

इन दिनों अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट मरीज का इलाज करते हुए एक कथित तांत्रिक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे है कि सिविल अस्पताल में सिक्योरिटी मौजूद होने के बावजूद कैसे कोई तांत्रिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पहुंच सकता है.

5- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, ढेर किए 5 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में चल रहा है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, दो जवान भी घायल हो गए हैं.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement