scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कथा वाचक देवकीनंदन ने विवादित बयान दे दिया है.

Advertisement
X
भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच
भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कथा वाचक देवकीनंदन ने विवादित बयान दे दिया है. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1. Ind Vs Aus: जडेजा का जादू... दूसरे दिन फंसे मैच को कैसे टीम इंडिया ने जीता, पढ़ें तीसरे दिन की पूरी कहानी

दूसरे दिन खेल खत्म होने पर जो टेस्ट फंसा हुआ लग रहा था, वह तीसरे दिन के शुरुआती कुछ घंटों में ही खत्म हो गया और भारतीय टीम ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली. भारत इस जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, यानी अब टीम इंडिया सीरीज़ हार नहीं सकती है भले ही ड्रॉ हो जाए. टीम इंडिया के लिए असली कमाल रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. उनका साथ दिया रविचंद्रन अश्विन ने जिन्होंने 3 विकेट लिए.

2. 'मैं कांग्रेस की तरफ नहीं गया, BJP ने धकेला था', शिवसेना पर EC के फैसले के बाद बोले उद्धव

Advertisement

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के फैसले के बाद सियासत गरमा गई है. उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कल मैंने उन चोरों को रास्ते पर आ कर चुनौती दी है कि हिम्मत है तो इलेक्शन लड़ो और जीतो. मैंने हिन्दुत्व नहीं छोड़ा है, सिर्फ़ बीजेपी को छोड़ा है. इस दौरान उद्धव ने कहा कि मैं कांग्रेस की तरफ़ नहीं गया, बल्कि मुझे बीजेपी ने धकेला था. क्योंकि बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा था. मैंने नहीं. मैं तब भी हिंदू था और आज भी हिंदू हूं. उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि बहुत दिनों बाद हिंदी भाषा की प्रैक्टिस बढ़ा रहा हूं क्योंकि मुझे पता नहीं था कि इलेक्शन कमीशन ऐसा निर्णय लेगा. मेरा धनुष बाण चुरा लिया है, लेकिन अब प्रभु श्री राम हमारे साथ हैं.

3. 'जब तक कानून नहीं आता, 5-6 बच्चे पैदा करे हर सनातनी', बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. नागपुर उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, हर सतानती को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए. देवकीनंदन ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग भी की है और कहा कि इस बोर्ड में धर्माचार्य ही होंगे. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया है. कोई सोच भी नहीं सकता है कि कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है. 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है. आजादी के बाद सबसे बड़ा आक्रमण सनातन पर हुआ है.

Advertisement

4. दो प्रांतों में चुनाव कराना चाहते हैं PAK राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, शहबाज सरकार बोली- मर्यादा में रहें

पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तंगहाली के बीच अब देश में सियासी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने खैबर-पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में इलेक्शन के लिए तारीखों की घोषणा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सिकंदर सुल्तान राजा को आमंत्रित किया है. इसके बाद वह सरकार के मंत्रियों के निशाने पर आ गए हैं. शहबाज सरकार ने कहा है कि राष्ट्रपति अपनी संवैधानिक मर्यादाओं में रहें.

5. 7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को सरकार होली से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है. खबर है कि सरकार आने वाले 15 दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) पर बड़ा फैसला ले सकती है. कर्मचारी अपने डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि एक मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार डीए में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है. हालांकि, अभी इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर सरकार डीए में इजाफा का ऐलान करती है, तो कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलेगा.

Advertisement
Advertisement