scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी ठाणे में एक लैबर कैंप की झाड़ी में छिपा मिला है. EPFO ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब खुद ही PF अकाउंट ट्रांसफर कर सकेंगे. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने दोषी ठहराया है.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का आरोपी पकड़ा गया है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का आरोपी पकड़ा गया है.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी ठाणे में एक लैबर कैंप की झाड़ी में छिपा मिला है. EPFO ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब खुद ही PF अकाउंट ट्रांसफर कर सकेंगे. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 5 नए खिलाड़ियों को टिकट दिया गया है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार हो गए हैं. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें... 

Advertisement

1. जिसने किया सैफ पर हमला वो ठाणे की झाड़ी में छिपा मिला, मुंबई पुलिस के सामने कुबूला अपना जुर्म

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ BJ के रूप में हुई है. पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही सैफ और करीना के घर में घुसकर हमला किया था. मुंबई पुलिस की टीम ने उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया है.

2. EPFO ने नियमों में किया बड़ा बदलाव... अब खुद ही ट्रांसफर कर सकेंगे PF अकाउंट, होंगे ये लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कुछ मामलों में ऑनलाइन ट्रांसफर क्‍लेम को सरल बनाने के लिए सुधार किया है. इस बदलाव से पीएफ ट्रांसफर प्रोसेस और सरल हो जाएगी. साथ ही ट्रांसफर करने में हो रही देरी घट जाएगी और दक्षता बढ़ाने की उम्मीद है. EPFO ने नौकरी बदलने वालों को बड़ी राहत देने के लिए यह कदम उठाया है.

Advertisement

3. उम्रकैद या फांसी... कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय को इन धाराओं के तहत कोर्ट सुना सकती है ये सजा!

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया है. 9 अगस्त, 2024 को को हुए इस जघन्य कांड के 162 दिन बाद जज ने अपना फैसला सुनाते वक्त संजय रॉय से कहा कि वो दोषी है. उसको सजा मिलनी ही चाहिए. इस फैसले के बाद पीड़िता के पिता कोर्ट में ही रो पड़े.

4. Team India ICC Champions Trophy 2025: 14 महीने में इतनी बदल गई टीम इंडिया... 5 नए खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी का टिकट, 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 6 धुरंधर बाहर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जनवरी (शनिवार) को हुई. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) एवं दुबई में होंगे.

5. मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार हुए डल्लेवाल, केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को किसानों की बड़ी मीटिंग

Advertisement

केंद्र सरकार 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करेगी, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी. इस तरह आंदोलनकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने को लेकर गतिरोध खत्म हो जाएगा. आंदोलनकारी किसानों की कई मांगें हैं जिनमें से एक फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग है.

Live TV

Advertisement
Advertisement